विदेश

अस्पताल में भर्ती अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, नॉन-कोविड इन्फेक्शन के साथ हुए एडमिट

15Views

 नई दिल्ली 
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अमेरिकी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। यूएस के पूर्व राष्ट्रपति क्लिंटन को "गैर-कोविद संक्रमण" के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। क्लिंटन के प्रवक्ता एंजेल यूरेना ने ट्विटर पर कहा, "मंगलवार शाम पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को गैर-कोविद संक्रमण के इलाज के लिए यूसीआई मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था।"

सीएनएन ने बताया कि क्लिंटन को आईसीयू में भर्ती कराया गया था. वे सांस लेने की मशीन पर नहीं थे बल्कि गोपनीयता के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय इरविन मेडिकल सेंटर में पूर्व राष्ट्रपति का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने यह जानकारी दी है। सीएनएन ने कहा कि उनकी स्थिति उनकी पिछली हृदय समस्याओं या कोविड -19 से संबंधित नहीं है।
 

admin
the authoradmin