अवैध शराब को लेकर और सख्त होगा कानून, अब छोटे समूहों को दिए जाएंगे शराब ठेके
भोपाल
मुरैना के अवैध जहरीली शराब कांड की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल(एसआईटी) की रिपोर्ट मुख्यमंत्री शिवराज सिंहचौहान के पास पहुंच गई है। जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि अवैध शराब निर्माण की जानकारी पुलिस, प्रशासन और आबकारी तीनों को थी। यहां काफी लंबे समय से अवैध शराब का निर्माण हो रहा है। एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में की गई अनुशंसाओं के आधार पर अब इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आबकारी एक्ट में बदलाव किया जाएगा। इस तरह के मामलों में लिप्त पाए जाने वाले लोगों के लिए और सख्त सजा का प्रावधान किया जाएगा। सरकार इसके लिए अन्य देशों के कानूनों का भी अध्ययन कराएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को शाम पौने चार बजे प्रदेशभर के कलेक्टर-एसपी के साथ जहरीली शराब के मामलों को रोकने के लिए चर्चा करेंगे और ऐसे मामलों में और सख्त कार्यवाही करने के निदेश देगे।
मुरैना में अवैध शराब के कारोबार से जुड़े मुख्य अभियुक्त मुकेश किरार को चेन्नई में गिरफ्तार किया जा चुका है। मध्यप्रदेश पुलिस उसे लेकर मध्यप्रदेश आएगी फिर उस पर कार्यवाही करने के लिए उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने मुरैना के छैरा-मानपुर मे मुकेश किरार के दो मकानों को ध्वस्त कर दिया। मुकेश किरार की अवैध शराब फैक्ट्री में बनने वाली जहरीली शराब को पीने से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा, एडीजी सीआईडी ए साई मनोहर और डीआईजी ट्रेनिंग मिथिलेश शुक्ला के विशेष जांच दल को मुरैना में जांच के दौरान पता चला कि जिस छैरा गांव में अवैध शराब की फैक्ट्री मिली है वहां काफी पहले से अवैध शराब का निर्माण हो रहा है। इसके पहले 17 मई 2017 को भीं यहां अवैध शराब निर्माण रोकने पहुंचे पुलिस, आबकारी अमला पहुंचा था। लेकिन अवैध शराब बनाने वाले गुर्गो ने जांच करने के लिए पहुंची टीम को पथराव कर यहां से भगा दिया था। इसके बाद भी यहां धड़ल्ले से अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था।
छेरा गांव में अवैध शराब फैक्ट्री पर ओवर प्रूफ एल्कोहल डिस्टलरी और बाटलिंग प्लांट से अलकोहल पहुंचाया जा रहा था। चेरा और तोर गांव में एक हजार लीटर ओवर प्रूफ एलकोहल बरामद हुई है। डिस्टलरी और बाटलिंग प्लांट में आबकारी का अमला तैनात रहता है तब यह सामग्री अवैध शराब फँक्ट्री तक कैसे पहुंची इस मामले में आबकारी अमले की बड़ी चूक एसआईटी ने पकड़ी है।
मौजूदा आबकारी नीति में चुनिंदा समूहों को ही शराब के ठैके दिए जाते है। अब नई शराब नीति में बदलाव किया जाए और शराब दुकानों के ठेके छोटे-छोटे समूहों को दिए जाएंगे ताकि अधिक लोग इस काम में उतरे तो प्रतिस्पर्धा रहेगी। सरकार शराब कारोबार से अब और अधिक लोगों को जोड़ेगी ताकि अवैध शराब निर्माण के कारोबार पर शिकंजा कसा जा सके। अवैध शराब निर्माण,भंडारण और परिवहन करने वालों पर जुर्माने की राशि बढ़ाने और सजा की अवधि बढ़ाने का भी निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंहचौहान मंगलवार को इस मसले पर कलेक्टर-एसपी के साथ चर्चा करेंगे।
You Might Also Like
गुरु पूर्णिमा पर्व 10 जुलाई को, गायन-वादन एवं नृत्य से गुरु की महानता के प्रति आदर प्रकट करेंगे प्रतिष्ठित कलाकार
भोपाल ''गुरु पूर्णिमा'' भारत की एक महान सांस्कृतिक परंपरा है, जो गुरु-शिष्य संबंध को आदर और श्रद्धा के साथ मनाने...
इंदौर में लव जिहाद का खुलासा! ‘राहुल’ निकला फहीम, 40 हिंदू लड़कियों से अश्लील चैट
इंदौर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बीते दिन बुधवार को चिकित्सक नगर के होटल गोल्डन स्काई में मुस्लिम युवक को...
नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों के विस्तार को नियंत्रित करने कार्य-योजना बनाई जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नगरीय क्षेत्रों में उद्यानों और नगर वनों के विकास को प्रोत्साहित किया जाए सभी आवासीय परियोजनाओं में पौध-रोपण को दें...
उम्रदराज गाड़ियों पर बैन हट सकता है! मंत्री सिरसा ने बताए नियम के कई दोष
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई से लागू हुए 'एंड ऑफ लाइफ व्हीकल' (ELV) नियमों के तहत की जा...