लखनऊ
सरकार ने कोरोना काल मे 50 फीसद अंक की बाध्यता खत्म कर दी है। अब समुदाय के 50 फीसद से कम अंक पाने विद्यार्थी भी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे। अल्पसंख्यक छात्रों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। विद्यार्थियों को मौका देने के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 20 जनवरी की गई है। पहले अंतिम तिथि 31 दिसंबर थी। भारत सरकार का अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिये प्री मेट्रिक (हाईस्कूल से नीचे), पोस्ट मैट्रिक (हाईस्कूल से ऊपर) और मेडिकल व इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए मेरिट कम मीन्स स्कालरशिप योजना संचालित करती है।
इन योजना में 50 फीसद या इससे ऊपर अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं। इस साल कोरोना बीमारी के कारण स्कूल कालेज बंद होने से पढ़ाई बाधित रही। प्रीमेट्रिक छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि को छोड़ कर अन्य क्लास के आवेदन की तिथि बढ़ गई है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि कोरोना की वजह से इस साल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन के लिये 50 फीसद अंक की बाध्यता खत्म कर दी गई। हालांकि ये सिर्फ इस साल तक ही रहेगी। इसके अलावा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की गई थी। उसे भी बढ़ा दिया गया है। अभी तक करीब 11 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को मौका देने के लिये सरकार ने स्कालरशिप योजना में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का आदेश दिया है।
You Might Also Like
गेहूं की सरकारी खरीद की धीमी रफ्तार से परेशान सरकार अब किसानों के घर पर देगी दस्तक
लखनऊ गेहूं की सरकारी खरीद की धीमी रफ्तार से परेशान सरकार अब किसानों के घर पर दस्तक देगी। इसके लिए...
वाराणसी के प्रसिद्ध नमो घाट पर अचानक जमीन धंसी, दुकानें लुढ़कने से मची अफरातफरी
वाराणसी वाराणसी के सबसे प्रसिद्ध नमो घाट पर बुधवार की शाम जमीन धंसने से हड़कंप मच गया। जिस जगह पर...
शाही जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष जफर अली की केस डायरी उपलब्ध ना होने के कारण 4 अप्रैल तक टली
संभल संभल स्थित शाही जामा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष जफर अली की जमानत याचिका पर सुनवाई केस डायरी...
अटल आवासीय विद्यालय के लोकार्पण पर सीएम योगी का दिखा अलग अंदाज, चॉकलेट बांटी, सेल्फी भी ली
बरेली नवाबगंज क्षेत्र के अधकटा नजराना स्थित अटल आवासीय विद्यालय के लोकार्पण पर सीएम योगी का अलग अंदाज दिखा। वह...