लखनऊ
सरकार ने कोरोना काल मे 50 फीसद अंक की बाध्यता खत्म कर दी है। अब समुदाय के 50 फीसद से कम अंक पाने विद्यार्थी भी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे। अल्पसंख्यक छात्रों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। विद्यार्थियों को मौका देने के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 20 जनवरी की गई है। पहले अंतिम तिथि 31 दिसंबर थी। भारत सरकार का अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिये प्री मेट्रिक (हाईस्कूल से नीचे), पोस्ट मैट्रिक (हाईस्कूल से ऊपर) और मेडिकल व इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए मेरिट कम मीन्स स्कालरशिप योजना संचालित करती है।
इन योजना में 50 फीसद या इससे ऊपर अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं। इस साल कोरोना बीमारी के कारण स्कूल कालेज बंद होने से पढ़ाई बाधित रही। प्रीमेट्रिक छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि को छोड़ कर अन्य क्लास के आवेदन की तिथि बढ़ गई है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि कोरोना की वजह से इस साल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन के लिये 50 फीसद अंक की बाध्यता खत्म कर दी गई। हालांकि ये सिर्फ इस साल तक ही रहेगी। इसके अलावा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की गई थी। उसे भी बढ़ा दिया गया है। अभी तक करीब 11 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को मौका देने के लिये सरकार ने स्कालरशिप योजना में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का आदेश दिया है।
You Might Also Like
ट्रक की केबिन में छिपा रखा था 50 लाख का अफीम डोडा, दो तस्कर धराए
फिरोजाबाद एएनटीएफ और फिरोजाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 50 लाख रुपये की अफीम डोडा की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ...
बिजली व्यवस्था सुधार कर ही रहूंगा – बारिश में निरीक्षण पर निकले ऊर्जा मंत्री, भ्रष्ट लाइनमैन बर्खास्त
लखनऊ उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने आज एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया कि वे प्रदेश...
PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी, ऐसे जानें आपके खाते में पैसे आए या नहीं
वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एकदिवसीय दौरे पर रहेंगे, जहां वे कुल...
काशी में गंगा चेतावनी बिंदु पार, मणिकर्णिका घाट पर शवों की कतारें
वाराणसी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी चेतावनी बिंदु को पार कर गई है। गंगा अब 70.36 मीटर...