देश

अलवर: DSP और कांस्टेबल 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

अलवर

राजस्थान के अलवर जिले के पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण सपात खान और कांस्टेबल असलम खान को एसीबी जयपुर की टीम ने बुधवार सुबह 3 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जबकि अरावली विहार थानाधिकारी जहिर अब्बास की भूमिका की जांच की जा रही है। एसीबी ने अब्बास को पूछताछ के लिए बुलाया है। फिलहाल एसीबी जहीर अब्बास से पूछताछ कर रही है। एनईबी में स्थित सीओ ग्रामीण सपात खान के आवास पर तीन लाख की रिश्वत लेते एसीबी ने ट्रैप किया और फिलहाल एसीबी कार्यालय बुध विहार में कार्यवाही की जा रही है। जयपुर एसीबी के एएसपी संजीव नैंन और डीएसपी चित्रगुप्त महावर की ओर से परिवादी की शिकायत पर ट्रेप की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। रिवादी तिजारा राशिद खान और अकबर खान की ओर से जयपुर में एसीबी के डीजी बीएल सोनी को शिकायत दी गई थी। उसके बाद एसीबी की टीम ने मंगलवार को शिकायत का सत्यापन करवाया और बुधवार को ट्रैप की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

मुकदमों में राहत के एवज में…
शिकायत में परिवादी ने बताया था कि राजनीतिक रंजिश के चलते अलवर के विभिन्न थानों में उनके परिवार के खिलाफ विभिन्न मुकदमे दर्ज कराए हुए हैं। इन मामलों में राहत दिलाने के लिए डीएसपी सपात खान और एसएचओ जहीर अब्बास की ओर से 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।

शिकायत के बाद एक्शन में एसीबी
शिकायत के बाद एसीबी ने आरोपों का सत्यापन करवाया और इसके बाद 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए डीएसपी सपात खान और कांस्टेबल असलम खान को गिरफ्तार किया है। जबकि अरावली विहार थानाधिकारी जहीर अब्बास से अनुसंधान में पूछताछ की जा रही है और उसकी जांच की जा रही है।

कांस्टेबल ने डीएसपी और थानेदार के लिये मांगी रिश्वत
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि 5 जनवरी को एसीबी के डीजी बीएल सोनी के पास अलवर जिले का एक परवादी शिकायत लेकर पहुंचा था, जिस ने शिकायत दी थी कि राजनीतिक रंजिश के चलते अलवर के विभिन्न थानों में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये हुए हैं। इस मामले में डीएसपी सपात खान, अरावली विहार थाना अधिकारी जहीर अब्बास के लिए कांस्टेबल असलम खान के ने 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगी है। इसका सत्यापन कराया गया। पुलिस मुख्यालय ने टीम गठित कर बुधवार को कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इसमें परिवादी और उसका बेटा कांस्टेबल असलम के साथ डीएसपी सपात खान के घर पहुंचे थे। वहां 3 लाख रुपये की रिश्वत दी थी, उसके बाद रंगे हाथों 3 लाख रुपये जब्त कर लिए गये। इस मामले में एसएचओ अरावली विहार जहीर अब्बास की भूमिका की जांच की जा रही है। उन्हें भी पूछताछ के लिए कार्यालय लाया गया है अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

admin
the authoradmin