कानपुर
अमेरिकी नागरिकों से आठ करोड़ की ठगी करने वाले फैशन डिजायनर जसराज सिंह को क्राइम ब्रांच और स्वरूप नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये लोग पहले अमेरिकियों के कंप्यूटर में वायरस भेजते थे, बाद में एंटी वायरस भेजने के नाम पर ठगी करते थे। इससे पूर्व फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले मोहिन्द्र और उसके साथियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।
C5A/34 फर्स्ट फ्लोर जनकपुरी, दिल्ली निवासी जसराज सिंह मुकेश ने फैशन टेक्नोलॉजी में एनआईएफडी दिल्ली से ग्रेजुएट की पढ़ाई की। पूछताछ में उसने बताया कि जेआरएस हाट कोचर के नाम से कंपनी खोलकर डिजाइनर कपड़ों का विदेशों से व्यापार करता है। एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मुलाकात मोहिन्द्र शर्मा से हुई थी जिससे मुझे आकाशमणि त्रिपाठी ने मिलवाया था। वह नोएडा में रहता है। मोहिन्द्र ने बताया था कि फर्जी कॉल सेंटर खोल कर विदेश में सॉफ्टवेयर मेंटीनेंस के नाम पर विदेशों से लोगों के मोबाइल का डाटा चोरी करता है। लोगों के एटीएम कार्ड व उनका पिन नंबर व सीवीसी नंबर प्राप्त कर लेते हैं तथा पैसा मनचाहे खाते में ट्रांसफर करा लेते हैं।
मोहिन्द्र ने बताया था कि यह पैसा अपने पास लाने के लिए ऑनलाइन गेटवे की आवश्यकता है। जिस पर जसराज ने लालच में आकर टॉडएल. थॉमस के जरिए mipldigitalonline.com गेटवे से पैसे मंगाने की व्यवस्था की। बैंक ऑफ अमेरिका के डेबिट कार्ड से पैसा निकाल कर मोहिंदर को देता था। जो टीम के अन्य सदस्य जिकरुल्लाह, संजीव गुप्ता तथा सूरज सुमन को उनके हिस्से की धनराशि देता था तथा अपना हिस्सा पहले ही पैसा निकालते समय ले लेता था।
You Might Also Like
महाकुंभ 2025 : आधुनिक उपकरणों से स्वच्छता, सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की तैयारी
महाकुंभ नगर. महाकुंभ-2025 में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्नानार्थियों को स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण प्रदान करने के...
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सात जनवरी को बरेली कोर्ट में तलब
बरेली. कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी के आर्थिक सर्वेक्षण संबंधी बयान को लेकर बरेली जिला एवं सत्र न्यायालय ने उन्हें...
महाकुंभ में कॉल करते ही 30 मिनट में पहुंचेगी ऑटोमेटिक ब्लोअर मिस्ट
महाकुंभनगर महाकुंभ में इस बार स्वच्छता के लिहाज से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएम योगी के निर्देश पर...
महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर करेंगे शिरकत
प्रयागराज दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर शिरकत करेंगे। प्रयागराज...