अमेरिका के 28 अधिकारियों पर प्रतिबंध, राष्ट्रपति बनते ही बाइडेन को चीन ने दिया झटका
बीजिंग
चीन ने अमेरिका के जिन अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए हैं, उनमें पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो भी शामिल हैं। आज ही डोनल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद से हटे हैं, और माइक पॉम्पियो भी आज ही अमेरिका के विदेश मंत्री पद से हटे हैं, ऐसे में अमेरिकी पूर्व विदेश मंत्री पर प्रतिबंध लगाने के बाद अमेरिका-चीन संबंधों में खटास आ सकता है।अभी अमेरिका के नये राष्ट्रपति जो बाइडेन को शपथ लिए एक घंटे का वक्त भी नहीं बीता है, कि चीन ने अमेरिका को बहुत बड़ा झटका दिया है। चीन ने अमेरिका के 28 अफसरों पर प्रतिबंध लगा दिया है। चीन का ये कदम अमेरिका पर दवाब बनाने के लिए माना जा रहा है।
माइक पॉम्पियो के अलावा चीन ने रॉबर्ट सी ओ ब्रायन और जॉन आर बोल्टन पर भी प्रतिबंध लगाने का एलान किया है। चीनी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में अमेरिकी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है। दरअसल, पिछले हफ्ते जब चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता से पूछा गया कि आखिर चीन ताइवान में बढ़ती अमेरिकन दखलअंदाजी को रोकने के लिए अमेरिका को क्या सबक सिखाएगा, इसपर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा था, कि हम अमेरिकी अफसरों पर प्रतिबंध लगा देंगे। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, यूनाइटेड नेशंस में अमेरिका की एबेंसडर ने ताइवान की राष्ट्रपति से बात कर सही नहीं किया है, जिसके बाद चीन ने उन अमेरिकी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है, जो ताइवान के अफसरों से जानकारियां लेते पाए जाएंगे।
दरअसल, हांगकांग और ताइवान को चीन ने निगलने का मन बना लिया है। लिहाजा, अब हर उन अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं या फिर हांगकांग के उन लोगों के खिलाफ चीन ने सख्त एक्शन लेने का एलान कर दिया है, जो चीन की बात नहीं मानेंगे। जब चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से पिछले हफ्ते पूछा गया कि हांगकांग के अफसरों ने सामूहिक गिरफ्तारी का एलान कर दिया है, इसपर चीन का क्या कदम होगा, प्रवक्ता ने कहा, चाहे वो अमेरिका के अधिकारी हों, कांग्रेस के मेंबर हों, किसी गैरसरकारी संगठन के सदस्य हों या फिर हांगकांग के अफसर हों, चीन ने सभी के खिलाफ प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
You Might Also Like
05 अगस्त मंगलवार 2025, सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य
मेष राशि- आज का दिन आपकी अपने स्वयं के भीतर की एक बड़ी समझ हासिल करने का अवसर लाएगा। यह...
ट्रंप की टिप्पणी से मचा तूफान: 27 साल की सेक्रेटरी के होंठों को बताया ‘मशीनगन’ जैसा
वाशिंगटन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट की तारीफ करते हुए ऐसे शब्द कहे...
ऑपरेशन महादेव में ढेर हुए तीनों आतंकी पाकिस्तानी, जेब से निकली वोटर स्लिप और ID – कहां के थे मतदाता?
श्रीनगर पिछले महीने 28 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के दाचीगाम में महादेव की पहाड़ियों में जंगलों के बीच 'ऑपरेशन महादेव' के...
अल अक्सा मस्जिद में इजरायली मंत्री की पूजा पर बवाल, शहबाज शरीफ बोले– ‘ये स्वीकार नहीं’
यरूशलम इजरायल के दक्षिणपंथी नेता और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन गिविर (Itamar Ben Gvir) ने यरूशलम की अल-अक्सा मस्जिद...