देश

अमेरिका के प्रदर्शन में तिरंगा दिखने पर बवाल, सोशल मीडिया पर भिड़े वरुण गांधी-शशि थरूर

10Views

नई दिल्ली 
इन हजारों प्रदर्शनकारियों की भीड़ में एक भारतीय झंडा भी लहरा रहा था, जिसने भारत के सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया.अमेरिका में बीते दिन डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल हिल में हंगामा किया और सीनेट पर कब्जे की कोशिश की.  इसी मसले पर बीते दिन भारतीय जनता पार्टी के वरुण गांधी और कांग्रेस के शशि थरूर के बीच ट्विटर पर एक वॉर भी देखी गई.दरअसल, बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने गुरुवार को एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें कैपिटल हिल के बाहर प्रदर्शन के दौरान भारतीय तिरंगा लहरा रहा था. 

वरुण गांधी ने लिखा, ‘वहां पर भारतीय झंडा क्यों है? ये एक ऐसी लड़ाई है जिसका भारत कभी भी हिस्सा नहीं बनना चाहता है.’ वरुण गांधी के इसी ट्वीट पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने जवाब दिया, उन्होंने लिखा, ‘कुछ भारतीय भी डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की मानसिकता वाले हैं, जो तिरंगे को सम्मान की बजाय एक हथियार की तरह इस्तेमाल करते हैं और जो उनसे मेल नहीं खाता है, उसे एंटी-नेशनल करार देते हैं. वहां पर दिख रहा वो झंडा हम सभी के लिए चेतावनी है.’ 

admin
the authoradmin