कारोबार

अमेजन के नए CEO एंडी जेसी पर जेफ बेजोस का क्यों हैं सबसे ज्यादा भरोसा?

वाशिंगटन 
 अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर कंपनी के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया। वेब सर्विसेज के कार्यकारी एंडी जेसी को कंपनी की कमान दी गई है। ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी ने मई में शेयरधारकों की बैठक में इसकी घोषणा की थी। बेजोस कंपनी के साथ कार्यकारी के रूप में बने रहेंगे। जेसी कंपनी को टेक्नोलॉजी की दुनिया में नया आयाम दिया है और उनको तकनीक में महारत के बूते ही कंपनी की कमान मिली है।

कौन हैं एंडी जेसी
जेसी पिछले दशक में टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बहुत बड़ा नाम हैं। जेसी इससे पहले अमेजन की वेब सर्विस के चीफ के रूप में जिम्मेदारी संभाली है और कंपनी को टेक्नोलॉजी की दुनिया में नया आयाम दिया है। जेसी की टेक्नोलॉजी पर अच्छी पकड़ है और इसीलिए उनके फैसलों से कंपनी पिछले दिनों में क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र के कंपीटीटर ओरेकल कॉर्प और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प से बहुत आगे है।

बेजोस ने तारीफ की
दुनिया के सबसे अमीर अरबपति जेफ बेजोस ने जेसी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि एंडी को कंपनी में सभी जानते हैं। वह अमेजन में काफी समय से काम कर रहे हैं और मुझे भरोसा है कि वह बेहतरीन लीडर साबित होंगे। इस भरोसे की शुरुआत 2006 में एडब्ल्यूएस सीईओ के लीड के साथ हुई थी। बेजोस ने अमेजन के सीईओ का पद छोड़ने का ऐलान किया है।

admin
the authoradmin