उत्तर प्रदेश

अमृतसर-जयनगर एक्‍सप्रेस के 2 कोच पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं  

लखनऊ
उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चारबाग स्‍टेशन पर अमृतसर-जयनगर (04674) ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि दो बोगियों में 155 पैसेंजर्स सवार थे। कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्‍होंने बताया कि यार्ड से ट्रेन तुरंत ही निकली थी और उसकी स्‍पीड बहुत कम थी। 

डीआरएम का कहना है कि ये जांच का विषय है कि ट्रेन पटरी से कैसे उतरी। बोगियों को पटरी पर लाने का काम शुरू कर दिया गया है। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह करीब 7:45 पर अमृतसर से जयनगर जाने वाली ट्रेन संख्या 14674 शहीद एक्सप्रेस पहुंची। यहां कुछ यात्री उतरे और जयानगर जाने के लिए कुछ यात्री ट्रेन में सवार हुए। 

स्टेशन से निकलकर कुछ दूर चलते ही खम्मन पीर की मजार के पास ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गईं। ट्रेन झटके के साथ रुकी, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। आनन-फानन कंट्रोल रूम के जरिए रेलवे प्रशासन को सूचना मिली, जिसके बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे।
 

admin
the authoradmin