अमित शाह ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला- बंगाल राज्य को आगे ले जाने की बजाए पीछे ले गईं ममता
नई दिल्ली
बीजेपी ने हावड़ा में बड़ी रैली की। जिसको गृहमंत्री अमित शाह ने भी संबोधित किया। साथ ही ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में वहां पर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बिहार की जीत से उत्साहित बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में भी पूरा जोर लगा दिया है। जिस वजह से लगातार टीएमसी के बागी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बोलते हुए अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि सरकार का काम राज्य को आगे बढ़ाने का होता है, लेकिन ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने हर क्षेत्र में पश्चिम बंगाल को पीछे कर दिया है। इस वजह से राज्य के लोग उन्हें कभी नहीं माफ करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि तृणमूल कांग्रेस और अन्य दलों के नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में चुनाव होने तक ममता दी खुद को अकेला पाएंगी। उन्होंने राज्य के लोगों के साथ भी अन्याय किया है।
शाह ने आगे कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल की भूमि को रक्त-रंजित किया है और बंगाल की भूमि को घुसपैठियों के घुसने के लिए खुला छोड़ दिया। एक और जहां मोदी सरकार जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, तो वहीं दूसरी ओर ममता दीदी की सरकार भतीजा कल्याण में व्यस्त है। उनके लिए बंगाल की जनता का कल्याण एजेंडा नहीं है। बंगाल चुनाव: TMC नेता मदन मित्रा ने BJP को दी धमकी, कहा- 'दूध मांगोगे तो खीर देंगे, बंगाल मांगा तो चीर देंगे' रैली में मौजूद रहे टीएमसी के कई बागी दरअसल शनिवार-रविवार को गृहमंत्री अमित शाह का बंगाल दौरा था। इस बीच शुक्रवार को दिल्ली में एक छोटा ब्लास्ट हुआ, जिस वजह से गृहमंत्री को कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। हालांकि बीजेपी में हावड़ा रैली नहीं टली। इस रैली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कैलाश विजयवर्गीय, शुभेंदु अधिकारी समेत राज्य के बीजेपी नेता मौजूद रहे, जबकि अमति शाह ने वर्चुअली इस रैली को संबोधित किया।
You Might Also Like
लक्ष्य व दिशा सही हो तो समस्त बांधाएं दूर हो जाती हैं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
लक्ष्य व दिशा सही हो तो समस्त बांधाएं दूर हो जाती हैं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने...
भिंड नपा में 26 पदों पर होनी है दिव्यांगों की भर्ती, चालक और फायरमैन की नौकरी दे रही सरकार
भिंड भिंड नगर पालिका ही नहीं बल्कि, मध्य प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में दृष्टिबाधित, कम दृष्टिबाधित के लिए सफाई...
मक्का से चमकेगी किसानों की किस्मत
नई दिल्ली दुनिया भर में खानपान में बदलाव को देखते हुए अब सिर्फ गेहूं, धान और गन्ना की फसल उगाने...
महाकुंभ में कॉल करते ही 30 मिनट में पहुंचेगी ऑटोमेटिक ब्लोअर मिस्ट
महाकुंभनगर महाकुंभ में इस बार स्वच्छता के लिहाज से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएम योगी के निर्देश पर...