सियासत

अमित शाह ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला- बंगाल राज्य को आगे ले जाने की बजाए पीछे ले गईं ममता

11Views

नई दिल्ली
बीजेपी ने हावड़ा में बड़ी रैली की। जिसको गृहमंत्री अमित शाह ने भी संबोधित किया। साथ ही ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में वहां पर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बिहार की जीत से उत्साहित बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में भी पूरा जोर लगा दिया है। जिस वजह से लगातार टीएमसी के बागी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बोलते हुए अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि सरकार का काम राज्य को आगे बढ़ाने का होता है, लेकिन ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने हर क्षेत्र में पश्चिम बंगाल को पीछे कर दिया है। इस वजह से राज्य के लोग उन्हें कभी नहीं माफ करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि तृणमूल कांग्रेस और अन्य दलों के नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में चुनाव होने तक ममता दी खुद को अकेला पाएंगी। उन्होंने राज्य के लोगों के साथ भी अन्याय किया है। 

शाह ने आगे कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल की भूमि को रक्त-रंजित किया है और बंगाल की भूमि को घुसपैठियों के घुसने के लिए खुला छोड़ दिया। एक और जहां मोदी सरकार जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, तो वहीं दूसरी ओर ममता दीदी की सरकार भतीजा कल्याण में व्यस्त है। उनके लिए बंगाल की जनता का कल्याण एजेंडा नहीं है। बंगाल चुनाव: TMC नेता मदन मित्रा ने BJP को दी धमकी, कहा- 'दूध मांगोगे तो खीर देंगे, बंगाल मांगा तो चीर देंगे' रैली में मौजूद रहे टीएमसी के कई बागी दरअसल शनिवार-रविवार को गृहमंत्री अमित शाह का बंगाल दौरा था। इस बीच शुक्रवार को दिल्ली में एक छोटा ब्लास्ट हुआ, जिस वजह से गृहमंत्री को कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। हालांकि बीजेपी में हावड़ा रैली नहीं टली। इस रैली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कैलाश विजयवर्गीय, शुभेंदु अधिकारी समेत राज्य के बीजेपी नेता मौजूद रहे, जबकि अमति शाह ने वर्चुअली इस रैली को संबोधित किया।
 

admin
the authoradmin