लखनऊ
कच्चा माल महंगा होने से सरिया के दाम आसमान छूने लगे हैं। दो माह पहले 3,900 रुपए प्रति कुंतल बिक रही सरिया के दाम बढ़कर 5,600 रुपए प्रति कुंतल पहुंच गए हैं। इसके अलावा सीमेंट, ईंट, गिट्टी के दाम भी बढ़ गए हैं। निर्माण सामग्री के दाम बढ़ने से मकान बनाना महंगा हो गया है।
उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्याम मूर्ति गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल में कच्चा माल महंगा होने का असर सरिया के दामों पर पड़ा है। नवम्बर में 3,900 रुपए कुंतल बिक रही सरिया में 1700 रुपए प्रति कुंतल का उछाल आया है। वहीं दो महीने पहले 50 किलो की सीमेंट की बोरी 325 से 360 रुपए में बिक रही थी। वर्तमान में सीमेंट की बोरी 330 से 380 रुपए बिक रही है। हालांकि मौरंग और बालू के दाम जरूर कम हुए हैं।
सरिया के साथ-साथ ईंट, गिट्टी सहित घरों में लगने वाले फाइबर के पाइप के दाम भी बढ़ गए हैं। निर्माण सामग्री सप्लाई करने वाले थोक व्यापारी विकास ने बताया कि पहले अच्छी क्वालिटी की एक हजार ईंट 7,500 रुपए में मिल जाती थी, अब 8000 रुपए प्रति हजार मिल रही है। इसी तरह प्रति ट्रॉली गिट्टी की कीमत में करीब 300 रुपए का इजाफा हुआ है। यहां तक नल फिटिंग से लेकर शौचालय में लगने वाले फाइबर पाइप के दामों में भी करीब 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
You Might Also Like
विवादित आदेश पर कार्रवाई: सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश, यूपी अफसर पर गिरी गाज
लखनऊ सीएम योगी आदित्यनाथ ने पंचायती राज विभाग के एक हालिया आदेश को लेकर कड़ा रुख अपनाया है, जिसमें ग्राम...
यूपी की महिला सिपाही बनी ‘साड़ी गुरु’, विदेशी मेहमानों को सिखाया भारतीय परिधान पहनना
आगरा ताजमहल का पश्चिमी गेट. पर्यटकों की भीड़, संगमरमर की चमक, और उसके बीच नीली-गुलाबी साड़ी में इटली से आईं...
अगले 24 घंटे मूसलाधार बारिश के नाम, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी
लखनऊ यूपी में मानसून ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी...
धर्म में भी अधर्म! योगी सरकार पर गरजे अखिलेश, बीजेपी सांसद-विधायक पर कमीशन का आरोप
लखनऊ सपा मुखिया अखिलेश यादव ने खस्ताहाल सड़को लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा...