Latest Posts

देश

अप्रैल तक कोविशिल वैक्सीन की 4.5 करोड़ अतिरिक्त डोज खरीदेगी केंद्र सरकार

15Views

नई दिल्ली 
कोविशील्ड  और कोवैक्सीन वौक्सीन  को इमरजेंसी अप्रूवल मिलने के बाद अब देशभर में 16 जनवरी, 2021 से टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने वाली है। कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लॉकडाउन के बाद भारत ने अपनी अगली लड़ाई का ऐलान कर दिया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान बताया है। शनिवार से शुरू हो रहे इस अभियान के लिए देश के 13 जगहों पर वैक्सीन की पहली खेप की डिलीवरी भी की जा रही है। 

इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन की 4.5 करोड़ अतिरिक्त डोज खरीदने का फैसला किया है।बता दें कि कोरोना वायरस को भारत से जड़ से खत्म करने के लिए देश में बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। देश की बड़ी आबादी को अगले एक साल के भीतर वैक्सीन की डोज देने का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण के टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट को 1.1 करोड़ खुराकों का ऑर्डर दिया है। 

इसके अलावा सरकार ने कंपनी से अप्रैल तक 200 रुपए प्रति शॉट प्लस लागू करों के साथ COVID-19 वैक्सीन कोविशील्ड की 4.5 करोड़ खुराकें खरीदने के लिए ऑर्डर दिया है। सोमवार को दिए गए ऑर्डर के अनुसार टीके की प्रत्येक खुराक का मूल्य 200 रुपये होगा और उस पर 10 रुपए जीएसटी के साथ कुल लागत 210 रुपये आएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट को यह ऑर्डर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड द्वारा वैक्सीन को लेकर ऑर्डर दिया गया है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में सरकारी और नियामक मामलों के अतिरिक्त निदेशक प्रकाश कुमार सिंह और उपाध्यक्ष आर एस मनकू के पत्र में इस ऑर्डर की पुष्टि की गई है। पत्र में कहा गया कि सीरम इंस्टीट्यूट से अप्रैल 2021 तक कोविशील्ड वैक्सीन की 4.5 करोड़ और खुराकें खरीदने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी है।

admin
the authoradmin