नई दिल्ली
कोविशील्ड और कोवैक्सीन वौक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल मिलने के बाद अब देशभर में 16 जनवरी, 2021 से टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने वाली है। कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लॉकडाउन के बाद भारत ने अपनी अगली लड़ाई का ऐलान कर दिया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान बताया है। शनिवार से शुरू हो रहे इस अभियान के लिए देश के 13 जगहों पर वैक्सीन की पहली खेप की डिलीवरी भी की जा रही है।
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन की 4.5 करोड़ अतिरिक्त डोज खरीदने का फैसला किया है।बता दें कि कोरोना वायरस को भारत से जड़ से खत्म करने के लिए देश में बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। देश की बड़ी आबादी को अगले एक साल के भीतर वैक्सीन की डोज देने का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण के टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट को 1.1 करोड़ खुराकों का ऑर्डर दिया है।
इसके अलावा सरकार ने कंपनी से अप्रैल तक 200 रुपए प्रति शॉट प्लस लागू करों के साथ COVID-19 वैक्सीन कोविशील्ड की 4.5 करोड़ खुराकें खरीदने के लिए ऑर्डर दिया है। सोमवार को दिए गए ऑर्डर के अनुसार टीके की प्रत्येक खुराक का मूल्य 200 रुपये होगा और उस पर 10 रुपए जीएसटी के साथ कुल लागत 210 रुपये आएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट को यह ऑर्डर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड द्वारा वैक्सीन को लेकर ऑर्डर दिया गया है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में सरकारी और नियामक मामलों के अतिरिक्त निदेशक प्रकाश कुमार सिंह और उपाध्यक्ष आर एस मनकू के पत्र में इस ऑर्डर की पुष्टि की गई है। पत्र में कहा गया कि सीरम इंस्टीट्यूट से अप्रैल 2021 तक कोविशील्ड वैक्सीन की 4.5 करोड़ और खुराकें खरीदने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी है।
You Might Also Like
भारत के कई राज्यों की महिलाएं हैं सबसे ज्यादा मोटी? दिल्ली वाले भी हो जाएं सावधान
नई दिल्ली भारत के दक्षिणी राज्यों की महिलाओं में मोटापा (ओबेसिटी) तेजी से बढ़ रहा है। इसके लिए हैदराबाद की...
जेईई मेन्स सेशन -2 की परीक्षाएं 02 अप्रैल 2025 से होंगी शुरू, जाने शेड्यूल
नई दिल्ली जेईई मेन्स सेशन -2 की परीक्षाएं 01 अप्रैल 2025 से शुरू होंगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग...
केएल राहुल ने ठुकराया दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनने का ऑफर, अब ये खिलाड़ी बन सकता है DC का कप्तान
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। 10 टीमों...
यूपीआई और रुपे डेबिट कार्ड के जरिए लेनदेन पर बहुत जल्द शुल्क लग सकता है, यानी यूपीआई करना फ्री नहीं रहेगा
नई दिल्ली यूपीआई और रुपे डेबिट कार्ड के जरिए लेनदेन पर बहुत जल्द शुल्क लग सकता है। यानी यूपीआई करना...