अपनी सरकार आते ही एक रुपए मासिक किराया हुआ सात लाख रुपए प्रतिमाह, सांची यूनिवर्सिटी के लिए छूमंतर हुआ सेवाभाव
भोपाल
पूर्व मंत्री गौरशंकर शेजवार ने अपने कैंपस संचालित सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय का एक रुपए मासिक किराये का प्रस्ताव वापस ले लिया है। ये प्रस्ताव उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस सरकार को दिया था। अब जब प्रदेश में भाजपा सरकार आ गई है, तो वे संस्कृति विभाग ने सात लाख रुपए प्रतिमाह के हिसाब से किराया वसूल रहे हैं।
पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार रायसेन में अपने कैंपस में चलने वाले संस्कृति विभाग के सांची विवि का 7 लाख रुपए का किराया प्रतिमाह वसूल रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ सांची विवि का स्थान परिवतन करने रहे थे। तब पूर्व मंत्री सेजवार ने अप्रैल 2019 में एक रूपए प्रतिमाह के हिसाब से किराया लेने का प्रस्ताव दिया था। मार्च 2020 में कांग्रेस सरकार गिरी और भाजपा सरकार आ गई, तो उन्होंने एक रुपए दिया मासिक किराया का प्रस्ताव वापस ले लिया है। अब वे संस्कृति विभाग से सात लाख रुपए का मासिक लेना शुरू कर दिया है।
कैंपस के साथ पूर्व मंत्री शेजवार ने कैंपस में फर्नीचर भी दिया हुआ है। इसका किराया भी करीब एक लाख मासिक बताया जा रहा है। गौरतलब है कि 2014 में साढे पांच लाख रुपए किराया तय किया गया था। 2017 में बढ़ाकर सात लाख रुपए किया गया। अब दिसंबर में किराया एग्रीमेंट खत्म हो रहा है। इसलिए जनवरी में किराये में दस से 15 फीसदी तक और बढोतरी हो सकती है।
कमलनाथ सरकार के कार्यकाल के दौरान सांची विवि को दो स्थानों पर स्थानांतरित करने के लिए स्थान चिंहित कर लिए गए गए थे। पहला भोपाल की विदिशा रोड़ पर तैयार किए गए अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विवि के नवनिर्मित भवन और और दूसरा विदिशा के पुराने कलेक्ट्रेट के भवन में संचालित करने का निर्णय लिया गया था। गत वर्ष हिंदी विवि अपने भवन में पहुंच गया है। सांची विवि का स्थानांतरित करने का मामला भी खत्म कर दिया गया है।
You Might Also Like
स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
मैहर मध्य प्रदेश के मैहर में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा का प्यार उसकी हत्या की वजह बन गया। युवती...
बुधनी में बड़ा हादसा: पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, तीन की मौत
बुधनी मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में बड़ा हादसा हो गया। बुदनी के ग्राम सियागेन में पुल निर्माण कार्य...
ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरिए गिरफ्तार
शिवपुरी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मोटी रकम कमाने का लालच देकर ऑनलाइन सट्टा का काला कारोबार चल रहा...
जल वितरण प्रणाली को लीकेज प्रूफ बनाने के साथ रीवा के हर घर में शुद्ध जल सप्लाई सुनिश्चित करना है: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
जल वितरण प्रणाली को लीकेज प्रूफ बनाने के साथ रीवा के हर घर में शुद्ध जल सप्लाई सुनिश्चित करना है:...