नई दिल्ली
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने नए साल का जश्न मालदीव में मनाया है. बीते कुछ वक्त से वो अपने खाली-पीली को-स्टार ईशान खट्टर के साथ मालदीव में वैकेशन सेलिब्रेट कर रही हैं. अनन्या ने न्यू ईयर पर अपनी बिकिनी फोटोज शेयर करते हुए फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. फोटोज में अनन्या बिकिनी पहनकर समंदर से बाहर आती नजर आ रही हैं.
अनन्या ने सनफ्लॉवर पैटर्न वाली बिकिनी पहनी है और डिजाइनर चश्मा लगाया हुआ है. तस्वीरें शेयर करते हुए अनन्या ने कैप्शन में लिखा, फोटो को कुछ ही घंटे में 8 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है. कमेंट बॉक्स में ढेरों लोगों ने अनन्या के लुक की तारीफें की हैं. मालूम हो कि अनन्या पांडे अभी शकुल बत्रा के एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं.
ईशान और अनन्या दोनों ही मालदीव की अपनी वैकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहे हैं. फैन्स को फिल्म खाली-पीली में दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई थी. हाल ही अनन्या ने अपनी एक कमाल की तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि 2020 शुक्रिया हमें बहुत सारे लेसन्स और प्यार देने के लिए." बता दें कि अनन्या ने अपने करियर की शुरुआत टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की थी.
You Might Also Like
‘मायासभा’ में कैसा होगा दिव्या दत्ता का किरदार, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
मुंबई, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने तेलुगु सीरीज ‘मायासभा: द राइज ऑफ द टाइटन्स’ में अपने किरदार को...
अजय देवगन ने वत्सल सेठ को दी जन्मदिन की बधाई, ‘टार्जन: द वंडर कार’ की दिलाई याद
मुंबई, बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन ने अभिनेता वत्सल सेठ को उनके 45वें जन्मदिन पर उन्हें मजेदार तरीके से बधाई...
वरुण धवन ने ‘बॉर्डर 2’ का अमृतसर शेड्यूल पूरा किया, पार्टी का वीडियो किया शेयर
मुंबई, अभिनेता वरुण धवन ने अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर-2’ की अमृतसर की शूटिंग खत्म कर ली है। बुधवार को...
चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान में बहादुर राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभाएंगी प्रियांशी यादव
मुंबई, अभिनेत्री प्रियांशी यादव चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान में बहादुर राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभाती नजर आयेंगी। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन...