Latest Posts

कारोबार

 अदार पूनावाला ने कहा-फरवरी-मार्च तक मार्केट में आ जाएगी कोविशील्ड

8Views

 
नई दिल्ली 

अदार पूनावाला ने कहा कि वैक्सीन की 5 करोड़ डोज वितरण के लिए तैयार हैं. हमें सरकार के खरीद आदेश का इंतजार है.  सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने दावा किया है कि कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड फरवरी-मार्च तक बाजार में आ जाएगी. उन्होंने कहा कि हम सरकार के खरीद आदेश का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि भारत में कोरोना की दो वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है. 

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी दी है.  अदार पूनावाला ने कहा कि वैक्सीन फरवरी-मार्च तक बाजार में आ जाएगी. उन्होंने कहा कि वैक्सीन का कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं है. लंबी सुरक्षा के लिए दो खुराक जरूरी होगी. तीन महीने के अंतराल में वैक्सीन 90 प्रतिशत असरदार है. वैक्सीन पर किस रफ्तार से काम हो रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इमरजेंसी अप्रूवल से पहले ही सीरम इंस्टीट्यूट ने पांच करोड़ डोज तैयार भी कर लिए थे. अच्छी बात ये है कि इस वैक्सीन के करोड़ों डोज भारत को मिलेंगे ये तय है.

admin
the authoradmin