मनोरंजन

अजय देवगन की डळळ डेब्यू वेब सीरीज ‘रुद्र’ से वापसी करेंगी ईशा देओल

9Views

अजय देवगन जल्द ही अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘रुद’ के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। सीरीज की कास्ट को लेकर धीरे-धीरे खबरें सामने आ रही हैं। अब खबर सामने आई है कि इस सीरीज के साथ बॉलीवुड से लगभग गायब हो चुकीं ईशा देओल वापसी करने जा रही हैं। इस सीरीज में ईशा का रोल काफी अहम होगा। माना जा रहा है कि सीरीज में ईशा अजय की पत्नी या गर्लफ्रेंड का रोल करते नजर आएंगी। ये वेब सीरीज ना केवल अजय बल्कि ईशा की भी डेब्यू वेब सीरीज होगी। इसकी जानकारी देते हुए ईशा ने एक ट्वीट किया। ईशा ने लिखा, रुद्र मेरी डेब्यू वेब सीरीज है। वो भी शानदार एक्टर अजय देवगन के अपॉजिट जो कि कई फिल्मों में मेरे को-स्टार रह चुके हैं। इन दोनों के अलावा इस सीरीज में राशि खन्ना और हेमंत खेर भी नजर आएंगे। सीरीज की शूटिंग इसी महीने के आखिर में शुरू होगी। इस सीरीज का प्रोडक्शन अप्लाउज एंटरटेनमेंट कर रहा है। ‘रुद्र’ हॉलीवुड एक्टर इद्रिस एल्बा की हिट टीवी सीरीज ‘लूथर’ का हिंदी रीमेक है।

admin
the authoradmin