इंदौर
देश की जीवन रेखा मानसून ने सभी राज्यों में दस्तक दे दी है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार चार दिनों की देरी के साथ ही पूरे देश में मानसून छा गया है। देश में अगले पांच दिनों तक मध्यम से तेज बारिश होगी। हालांकि इस बार मानसून ने मध्य प्रदेश में समय से पहले दस्तक दे दी थी लेकिन बाद में मानसून के भटकने से गर्मी और उमस से लोगों के हाल बेहाल हो गए। एक बार फिर उम्मीद जताई जा रही है कि बारिश के प्रदेश के लोगों को राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल मौसम का रूख बदला है, अगले पाच दिनों में तेज बारिश की उम्मीद जताई जा रही है, जो लो प्रेशर बना था, उसका असर मप्र में भी बन गया है। इसलिए झमाझम बारिश जैसी स्थिति प्रदेश के इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग के जिलों में बन गई है। इसके साथ ही ग्वालियर, चंबल भोपाल, होशंगाबाद, सागर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में भी कही कही तेज बारिश की संभावना है।
प्रदेश की आर्थक राजधानी इंदौर में लगभग 20 मिनट तक तेज बारिश हुई। लेकिन कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी ही हो सकी जिससे उमस बढ़ गई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक शहर में 1.2 मिमी बारिश ही मंगलवार शाम तक दर्ज हुई। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस था।
बुधवार को शहर के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। शहर में आज बारिश होने की संभावना है। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2020 में 13 जुलाई तक इंदौर में 193.30 मिमी बारिश हो चुकी थी। जवकि महू में 304.35 मिमी, सांवेर में 346 मिमी, देपालपुर में 366.50 मिमी तथा गौतमपुरा में 322.50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।
You Might Also Like
जो कुछ हुआ उसका रिकार्ड बहुत स्पष्ट है, युद्ध विराम दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत के बाद हुआ था: जयशंकर
नई दिल्ली / वाशिंगटन पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इस दौरान...
अमरनाथ यात्रा पर रवाना हुआ भक्तों का पहला जत्था, आज पहला ग्रुप करेगा बाबा बर्फानी का दर्शन
जम्मू जय बाबा भोलेनाथ के जयकारे के साथ अमरनाथ यात्रा 2025 का पहला जत्था बुधवार सुबह पवित्र गुफा के लिए...
स्मार्ट मीटर लगवाएं और 20 प्रतिशत सस्ती बिजली पाएं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
स्मार्ट मीटर लगवाएं और 20 प्रतिशत सस्ती बिजली पाएं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए साल...
नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप पर 3 जुलाई को होगा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
भोपाल प्रदेश में राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना के सफल क्रियान्वयन के लिये एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राज्य...