यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की आज हिसार कोर्ट में हुई पेश, फिर से न्यायिक हिरासत में भेजा

हिसार
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की आज हिसार कोर्ट में पेश हुई। एक बार फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने बताया कि आज अदालत में ज्योति वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई। अगली पेशी 23 जून 2025 को होगी। बता दें जेल भेजे जाने के बाद ज्योति आज पहली बार कोर्ट में पेश होगी।
ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने बताया कि पिछली सुनवाई के दौरान ज्योति को न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। आज सुनवाई के बाद एक बार फिर से अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। उन्होंने बताया कि अगली सुनवाई 23 जून निर्धारित की गई है। कुमार मुकेश ने कहा कि ज्योति की जमानत याचिका तैयार की जा रही है और संभव हुआ तो इसी हफ्ते दायर कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान के यूट्यूबर के साथ जो पॉडकास्ट सामने आया है, उसमें केवल भाईचारे की ही बात हो रही है। ज्योति की रिमांड के दौरान हिसार पुलिस ने जो भी बरामद किया था उसे अभी तक कोर्ट में पेश नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा ज्योति का बैंक खाता और फोन व लैपटॉप से मिले डाटा का विश्लेषण किया जा रहा है।
गौर रहे कि 26 मई को पुलिस ने आरोपित ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। ज्योति पर पाक एजेंटों पर संवेदनशील जानकारियां देने के आरोप है। पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया था कि उसने पाक एजेंटों से बातचीत की थी।
कौन हैं ज्योति मल्होत्रा
ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली है। उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। ज्योति एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। ज्योति के इंस्टाग्राम 131 हजार फॉलोर्स हैं। यूट्यूब पर ज्योति को 377 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। ज्योति ट्रेवल व्लॉग बनाती है।
You Might Also Like
ग्वालियर पुलिस ने नशा तस्करों से पांच किलो गांजा किया जब्त, एक लाख के करीब कीमत, पुलिस ने दर्ज किया मामला
ग्वालियर/गुना कैंट थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात पुराने टोल बिल्डिंग के पास खड़ी कार से तीन नशा तस्करों को...
इंदौर एयरपोर्ट पर इंदौर से जबलपुर जाने वाली उड़ान को अंतिम समय में कैंसिल कर दिया गया
इंदौर देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह उस समय हंगामा हो गया, जब इंदौर से जबलपुर जाने वाली उड़ान...
काव्या मारन संकट में, सन टीवी विवाद से IPL टीम पर छाया खतरा! ये है मामला
मुंबई IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की CEO काव्या मारन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं....
रायपुर : मेगा स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल
रायपुर : मेगा स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल मेगा कैंप से ग्रामीणों को मिलेगा समुचित स्वास्थ्य...