Latest Posts

राजस्थान के अधिकांश भागों में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहने व गर्मी बढ़ने की संभावना

जयपुर 
राजस्थान के अधिकांश भागों में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहने व गर्मी बढ़ने की संभावना है। जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार शुक्रवार से लेकर आने वाले कुछ दिन तापमान में वृद्धि होगी और बारिश की संभावना बहुत कम रहेगी। खासकर उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में 8 से 10 जून के बीच अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इस दौरान वहां तेज लू चलने की भी संभावना जताई गई है।

धूल भरी हवाओं का भी होगा असर
बीकानेर संभाग और आसपास के इलाकों में 8 से 10 जून के बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है, जिससे कई जगहों पर तापमान के साथ ही वातावरण भी गर्म और धूलभरा हो सकता है। ऐसे मौसम में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना जरूरी होगा।

हल्की बारिश और बादल छाने की संभावना सीमित
राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन शुक्रवार को कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बीते 24 घंटे में टोंक के उनियारा, नागौर के लाडनूं और बीकानेर के छतरगढ़ में 10 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज हुई है। जैसलमेर में सबसे अधिक तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग की सलाह
    गर्मी से बचाव के लिए घर के बाहर लंबे समय तक न रहें।
    अधिक पानी पीते रहें ताकि शरीर में पानी की कमी न हो।
    धूल भरे मौसम में सांस की समस्याओं से बचने के लिए मास्क या कपड़े से नाक-मुंह ढककर रखें।
    जरूरत पड़ने पर ठंडी जगहों पर रहें और बच्चों तथा बुजुर्गों का खास ख्याल रखें।

 

admin
the authoradmin