विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ अब ‘द बंगाल फाइल्स’ नाम से होगी रिलीज

मुंबई,
बॉलीवुड फिल्मकार विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' अब 'द बंगाल फाइल्स' नाम से रिलीज होगी। विवेक रंजन अग्निहोत्री अब अपनी ट्रिलॉजी की तीसरी फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' के साथ तैयार हैं, जिसे अब 'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' नाम से रिलीज़ किया जाएगा। यह फिल्म 05 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म के मेकर्स अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री ने ये फैसला खासतौर पर पब्लिक डिमांड पर लिया है।
ये फिल्म विवेक रंजन अग्निहोत्री की फाइल्स ट्रिलॉजी की तीसरी किस्त है, जिसमें इससे पहले ‘द ताशकंद फाइल्स’ (2019) और ‘द कश्मीर फाइल्स’ (2022) आ चुकी हैं। अगली फिल्म 1940 के दशक में विभाजन से पहले वाले बंगाल में हुए सांप्रदायिक दंगों पर आधारित है, खासतौर पर डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखाली दंगों पर फोकस करती है। विवेक अग्निहोत्री ने इन घटनाओं को हिंदुओं का नरसंहार बताया है और इस फिल्म के ज़रिए वो भारतीय इतिहास के इस अनदेखे हिस्से को सामने लाना चाहते हैं।इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी जैसे शानदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। शूटिंग के दौरान कई मुश्किलें आईं, खासकर सुरक्षा को लेकर, जिसकी वजह से कोलकाता के बजाये मुंबई में फिल्माया गया। बावजूद इसके, विवेक अग्निहोत्री और उनकी टीम ने ये प्रोजेक्ट पूरा कर लिया है और अब ये अहम कहानी पूरे देश के दर्शकों तक पहुंचाने के लिए तैयार हैं।
'द दिल्ली फाइल्स' को विवेक अग्निहोत्री ने लिखा है और इसे अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस द्वारा पेश की गई है।
You Might Also Like
राजकुमार राव अब लॉर्ड्स में टीशर्ट लहराएंगे, सौरव गांगुली ने बायोपिक पर कही ये बात
कलकत्ता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के चेयरमैन रहे सौरव गांगुली की बायोपिक बनने की तैयारी शुरू...
मुंबई फिल्म सिटी में टीवी सीरियल के सेट पर लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
मुंबई, मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है। गोरेगांव (पूर्व) स्थित प्रसिद्ध फिल्म सिटी में सोमवार सुबह भीषण आग...
स्पेशल ऑप्स की कहानी सुनकर फिदा हो गये थे के के मेनन
नई दिल्ली, बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता के के मेनन का कहना है कि वह शो स्पेशल ऑप्स की कहानी सुनकर...
सैयारा’ का चौथा रोमांटिक गाना ‘हमसफर’ कल होगा रिलीज
मुंबई, यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) और मोहित सूरी की आगामी रोमांटिक फिल्म सैयारा का चौथा गाना हमसफर कल रिलीज होगा।...