यूपी के ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में मारपीट, दिखी भाजपा विधायक की बेटी की दबंगई

नोएडा
यूपी के ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में मारपीट हो गई। इस मारपीट की वजह है गाड़ी भिड़ना। दरअसल, यह लड़ाई तब हुई है जब एक गाड़ी ने दूसरे गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। इस मारपीट का आरोप दादरी से बीजेपी विधायक तेजपाल नागर की बेटी प्रियंका भाटी और उसकी महिला साथियों पर लगा है।
आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र की पूर्वांचल हाईट सोसाइटी का है। इस मामले को लेकर अतुल कुमार गुप्ता कहा कहना है कि उनकी पत्नी और उनकी बेटी पास के मार्केट में गाड़ी से गईं थीं। जब वह अपनी सोसाइटी की तरफ आने लगीं तो उन्हें रास्ते में गाड़ी लगाकर दो महिलाओं ने रोक लिया। इस दौरान महिलाओं ने बताया कि उनकी गाड़ी में टक्कर मारी गई है। हालांकि, जब मेरी बेटी और बहू घर आ गईं तो कुछ देर बाद ही एक गाड़ी में जबरन तीन महिलाएं घर मे घुस आईं और उन्होंने जमकर मारपीट करनी शुरू कर दी। जिससे दोनों घायल हो गईं। इसके बाद महिलाएं मौके से भाग गईं।
अतुल गुप्ता का आरोप है कि उनकी बेटी पत्नी से मारपीट करने वाली कोई और नहीं बल्कि दादरी विधायक तेजपाल नागर की बेटी प्रियंका भाटी हैं। मारपीट करने के दौरान प्रियंका के साथ उनकी महिला साथी भी थीं। फिलहाल इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराया है और जांच पड़ताल करने के बाद इस पूरे मामले में कार्रवाई करने की बात कह रही है।
You Might Also Like
पॉलीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा- 2025 का परिणाम घोषित, काउन्सिलिंग प्रक्रिया 27 जून से प्रारंभ
लखनऊ प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE-P) - 2025 का...
पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में सपा ने निकाले तीन विधायक
लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में अपने तीन विधायकों को बाहर का...
पोषण का पावरहाउस कहे जाने वाले सहजन को लेकर खास निर्देश
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हर बार की तरह इस बार भी पौधारोपण का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है। वन महोत्सव...
चुनावों में दयनीय प्रदर्शन करने वाली बसपा 2027 के चुनावों के लिए अभी से तैयारी में जुटी
लखनऊ डेढ़ साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी गांव-गांव जाकर अपना जनाधार बढ़ा रही है।...