नई दिल्ली
श्रीलंका से अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी छिन गई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) अब इस टूर्नामेंट का आयोजन साउथ अफ्रीका में करेगा। श्रीलंका क्रिकेट में प्रशासनिक अनिश्चितता को देखते हुए आईसीसी बोर्ड ने यह निर्णय किया है। बता दें कि श्रीलंका को 11 दिनों के अंदर दूसरा 440 वोल्ट का झटका लगा है। आईसीसी ने इससे पहले 10 नवंबर को सरकारी हस्तक्षेप के कारण श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) की सदस्यता निलंबित कर दी थी।
आईसीसी बोर्ड ने मंगलवार को अहमदाबाद में हुई मीटिंग में श्रीलंका से होस्टिंग राइट छीनने का फैसला किया और निलंबन की शर्तों की पुष्टि की। हालांकि, एसएलसी का पक्ष सुनने के बाद आईसीसी बोर्ड ने निर्णय लिया कि श्रीलंका द्विपक्षीय क्रिकेट और आईसीसी दोनों प्रतियोगिताओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करना जारी रख सकता है। एसएलसी को दी जाने वाली फंडिंग आईसीसी द्वारा नियंत्रित की जाएगी।अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल 13 जनवरी से 4 फरवरी तक होना था। टूर्नामेंट के साउथ साउथ शिफ्ट होने के चलते शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। टू्र्नामेंट में 16 टीमें अपनी किस्मत आजमाएंगी। भारत मौजूदा चैंपियन है।
गौरतलब है कि श्रीलंकाई टीम के वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक के बाद क्रिकेट बोर्ड को सरकार ने बर्खास्त कर दिया था। श्रीलंका की संसद ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। इसमें सरकार और विपक्ष दोनों ने पूरा समर्थन किया था। वहीं, आईसीसी ने बयान जारी कर कहा था, ''इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल बोर्ड ने आईसीसी में श्रीलंका क्रिकेट की सदस्यता तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दी।''
आईसीसी ने आगे कहा, ''बोर्ड ने तय किया कि श्रीलंका क्रिकेट बतौर सदस्य अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है, विशेषकर अपने क्रिकेट मामलों को स्वायत्त रूप से संभालने की जरूरत में और यह सुनिश्चित करने में कि श्रीलंका में क्रिकेट के संचालन, नियामक और प्रबंधन में कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं हो। आईसीसी बोर्ड द्वारा निलंबन की शर्तों पर आने वाले समय पर फैसला किया जाएगा।''
You Might Also Like
नए साल के जश्न की तैयारी, पचमढ़ी, मढ़ई, पेंच, कान्हा के होटल, रिसोर्ट फुल, मांडू, ओरछा भी 90 फीसदी बुक
भोपाल नए साल और क्रिसमस की छुट्टी मनाने के लिए लोगों ने होटलों की बुकिंग शुरू कर दी है। यही...
WPL 2024 Auction : काशवी गौतम बनीं WPL इतिहास की सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी, 2 करोड़ रुपये में गुजरात ने मारी बाजी
नई दिल्ली महिला प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से पहले हुई मिनी नीलामी में भारत की काशवी गौतम पर फ्रेंचाइजी...
प्रदेश संगठन को लेकर दिल्ली में कांग्रेस वेट एंड वॉच की स्थिति में
भोपाल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार पर दिल्ली में शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक के बाद भी...
पीडब्लूडी में नवनियुक्त इंजीनियरों पर लटकी तलवार
भोपाल लोक निर्माण विभाग में नवनियुक्त इंजीनियरों को अब परिवीक्षा अवधि समाप्त करने के लिए विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य...