मुंबई
सर्राफा बाजारों में लगातार कई दिनों तक गदर काटने के बाद आज चांदी की गर्मी थोड़ी कम हुई है। वहीं, सोने के तेवर भी नरम हुए है। चांदी 107000 के ऑल टाइम हाई से फिसलकर 106194 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। इसमें 806 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की जा रही है। जीएसटी के साथ इसकी कीमत 109389 रुपये पर पहुंच रही है। जबकि, 24 कैरेट सोने का भाव जीएसटी के साथ 98936 रुपये प्रति 10 ग्राम है। आज बिना जीएसटी यह 304 रुपये सस्ता होकर 96055 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। सोने-चांदी के हाजिर भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA)ने जारी किए हैं। इनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।
14 से 23 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट रेट
आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी 303 रुपये सस्ता होकर 95670 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर सवा 12 बजे के करीब 279 रुपये गिरकर 87986 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 228 रुपये सस्ता होकर 72041 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 178 रुपये टूटकर 56192 रुपये पर आ गई है।
ऑल टाइम हाई से 3045 रुपये सस्ता है सोना
सर्राफा बाजारों में सोना अपने ऑल टाइम हाई से 3045 रुपये सस्ता है। 22 अप्रैल 2025 को सोना 99100 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर था। इस साल सोना करीब 20315 रुपये और चांदी 20010 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 76045 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला था और चांदी 85680 रुपये प्रति किलो से। इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
You Might Also Like
दिलीप दोषी के निधन पर टूट गए तेंदुलकर, अनिल कुंबले ने भी लिखा भावुक पोस्ट
नई दिल्ली/लंदन भारत के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर दिलीप दोषी का सोमवार को लंदन में कार्डियक अरेस्ट से निधन...
Israel-Iran युद्ध पर लगी ब्रेक,शेयर बाजार ने लगा दी बड़ी छलांग, सेंसेक्स 900 अंक उछला
मुंबई 12 दिनों से चले आ रहे इजरायल और ईरान के बीच के तनावपूर्ण हालात आखिरकार थम गए हैं। दोनों...
इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 14 शहरों के लिए सभी उड़ानें स्थगित कर दी
नई दिल्ली ईरान और इज़राइल के बीच जारी तनाव पर फिलहाल युद्धविराम की कोशिशें चल रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स के...
राजधानी में बनेगा देश का पहला आधुनिक यूनानी हम्माम, कलियासोत की पहाड़ियों पर निर्माण होगा
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार देश का पहला आधुनिक यूनानी हम्माम (बाथ थैरेपी सेंटर) भोपाल में बनाने जा रही है। पारंपरिक...