रोहित, विराट और जडेजा के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, पांच बार हार चुके हैं ICC टूर्नामेंट का फाइनल

नई दिल्ली
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जैसे ही टीम इंडिया को हार मिली, वैसे ही विराट, रोहित और जडेजा उन बदकिस्मत खिलाड़ियों की लिस्ट में शीर्ष पर पहुंच गए हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा बार आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल मैच गंवाया है। रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा तो कभी वनडे विश्व कप भी नहीं जीत पाए हैं।
रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल सबसे ज्यादा हारने के मामले में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, तिलकरत्ने दिल्शान और लसिथ मलिंगा के अलावा भारत के युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है। रोहित, विराट और जडेजा ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और इस साल भी WTC और वर्ल्ड कप का फाइनल हारा है।
हालांकि, जब आखिरी बार भारतीय टीम को किसी आईसीसी टूर्नामेंट में जीत मिली थी तो ये तीनों खिलाड़ी उस टीम का हिस्सा थे, लेकिन रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के नसीब में अभी तक वनडे विश्व कप नहीं आया है। हालांकि, विराट कोहली ने साल 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में विश्व कप अपने नाम किया था। रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीता है, जबकि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा नहीं थे। जडेजा दोनों टीमों का हिस्सा नहीं थे।
सबसे ज्यादा बार ICC फाइनल हारने वाली का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ी
5 बार – रोहित शर्मा
5 बार – विराट कोहली
5 बार – रविंद्र जडेजा
4 बार – तिलकरत्ने दिलशान
4 बार – कुमार संगकारा
4 बार – महेला जयवर्धने
4 बार – लसिथ मलिंगा
4 बार – युवराज सिंह
You Might Also Like
WPL 2024 Auction : काशवी गौतम बनीं WPL इतिहास की सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी, 2 करोड़ रुपये में गुजरात ने मारी बाजी
नई दिल्ली महिला प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से पहले हुई मिनी नीलामी में भारत की काशवी गौतम पर फ्रेंचाइजी...
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नई गेंद ही भारत के लिए मंत्र है : इरफान पठान
नई दिल्ली पूर्व भारतीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस...
IND vs SA T20I में ईशान किशन या जितेश शर्मा, किसे मिलेगी वरीयता, प्रबंधन परेशान
नई दिल्ली क्रिकेट विश्व कप 2023 में फाइनल मुकाबला गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच...
बालों को घरेलू उपाय से बनाये काला और घना
बालों की समस्या से हर कोई परेशान है। बालों का झड़ना, सफेद होना और गंजेपन की समस्या लोगों को सबसे...