प्रधानमंत्री बेवजह लोकतंत्र की बातें करते हैं, उन्हें लोकतंत्र पर किसी भी प्रकार का वक्तव्य देने का हक नहीं: मल्लिकार्जुन खड़गे

बेंगलुरु
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को लोकसभा में डिप्टी स्पीकर के रिक्त पद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री बेवजह लोकतंत्र की बातें करते हैं। उन्हें लोकतंत्र पर किसी भी प्रकार का वक्तव्य देने का हक नहीं है, क्योंकि उन्होंने अपने दोनों ही कार्यकाल में लोकसभा में डिप्टी स्पीकर के पद को खाली रखा। अब यह तीसरा कार्यकाल आ चुका है। लेकिन, प्रधानमंत्री की ओर से अभी तक इस दिशा में किसी भी प्रकार का कदम नहीं उठाया गया है।
उन्होंने कहा कि संविधान में इस बात का भलीभांति वर्णन किया गया है कि लोकसभा के डिप्टी स्पीकर के क्या काम होंगे, उनके क्या कर्तव्य होंगे। इसके इतर, उनकी नियुक्ति कैसे होगी, इन सबके बारे में सब कुछ संविधान में बताया गया है। संविधान में यह भी कहा गया है कि जो सबसे बड़ा दल हो, उसके किसी नेता को डिप्टी स्पीकर की जिम्मेदारी दी जाए। लेकिन, अफसोस अभी तक प्रधानमंत्री मोदी इस दिशा में किसी भी प्रकार का कदम उठाते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। इस तरह से पूरी संवैधानिक व्यवस्था पर आंच आ रही है, जिसे हम लोग किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में थे, तब हमने खुद डिप्टी स्पीकर के पद की जिम्मेदारी विपक्ष के नेता को दी थी। लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से अभी तक इस दिशा में कोई भी संतोषजनक कदम नहीं उठाया गया है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि वह अलोकतांत्रिक तरीके से अपने कामों को करते हैं, जिसे एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। साथ ही, प्रधानमंत्री के इस व्यवहार से उनकी हठधर्मिता भी जाहिर होती है कि वह एक छोटा सा पद भी विपक्ष के किसी नेता को नहीं देना चाहते हैं। इस तरह से पूरी लोकतांत्रिक व्यवस्था को अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि इन्हीं सब स्थितियों को ध्यान में रखते हुए मैंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा, जिसमें मैंने डिप्टी स्पीकर के रिक्त पद का मुद्दा उठाया है। मैंने मांग की है कि इस पद को जल्द से जल्द भरा जाए। साथ ही, मैंने पत्र में यह भी जिक्र किया है कि पिछले 10 सालों में आपने आज तक इस पद को भरने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। प्रधानमंत्री को यह पता होना चाहिए कि इस देश में संविधान के अनुरूप सरकार चलती है और आप संविधान से परे नहीं जा सकते हैं।
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखा था। खड़गे ने लोकसभा में डिप्टी स्पीकर के खाली पद को लेकर अपनी बात पहुंचाई थी। उन्होंने कहा था कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार पिछले दो लोकसभा सत्रों में डिप्टी स्पीकर का पद खाली रहा है और यह चिंता की बात है।
You Might Also Like
विधानसभा पश्चिमी के उपचुनाव में जनता इस बार मजबूर नहीं बल्कि चुनेगी आशु के रुप में मजबूत विधायक
लुधियाना विधानसभा पश्चिमी के उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में जवाहर नगर कैंप में आयोजित चुनावी सभा में जनसैलाब...
मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस चुनावों के लिए नामांकनों की स्क्रूटनी के बाद उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी
भोपाल मध्य प्रदेश में युवा कांग्रेस के चुनावों के लिए नामांकन की स्क्रूटनी के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की...
मध्य प्रदेश भाजपा के अगले प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा 16 जून के बाद, क्या भाजपा “वन मैन, वन पोस्ट” के फॉर्मूले पर चलेगी
भोपाल मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सबकी नजरें भाजपा के अगले प्रदेश अध्यक्ष पर टिक गई हैं....
बीजेपी की पचमढ़ी में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में विधायकों, सांसदों को मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी
पचमढ़ी मध्यप्रदेश बीजेपी, एक खास तरह का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जा रही है, जो पचमढ़ी की वादियों में 14...