संत हिरदाराम नगर में विस्थापित परिवारों के पट्टे संबंधी मामलों का अभी तक नहीं हो सका निराकरण
संत हिरदाराम नगर
संत हिरदाराम नगर में निवास करने वाले सिंधी विस्थापित परिवारों के पट्टे संबंधी मामलों का निराकरण अभी तक नहीं हो सका है। ऐसे परिवारों को धारणा अधिकार आदेश का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। सैकड़ों प्रकरण अब भी लंबित हैं।
डेढ़ साल पहले जिला प्रशासन ने मुकिता इंटरनेशनल स्कूल में शिविर लगाकर लोगों से आवेदन लिए। प्रशासन ने तया किया था कि जल्द ही सर्वे कराया जाएगा, इसी आधार पर पट्टे दिए जाएंगे। अभी तक सर्वे नहीं हुआ है। प्रशासन ने यहां के संगठनों को भरोसा दिलाया था कि लोकसभा चुनाव के बाद सर्वे कराया जाएगा। अब लोगों को सर्वे का इंतजार है।
सैकड़ों पुराने प्रकरण भी लंबित, नागरिकों के अनुसार राजस्व विभाग इन आवदेन की स्थिति के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दे रहा है। शिविर में आवेदन दे चुके रहवासियों के अनुसार आवेदन लेने के बाद कहा गया था किसर्वे के बाद पट्टा दिया जाएगा पर सर्वे नहीं हुआ है। सिंधी विस्थापित परिवारों को बसाहट के समय जो पट्टे दिए गए थे उनकी अवधि भी समाप्त हो गई है।
इन प्रकरणों का निराकरण भी नहीं हो पा रहा है
पूज्य सिंधी पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष भरत आसवानी का कहना है किप्रशासन के उदासीन रवैए से लोग परेशान हैं। वन ट्री हिल्स के लीज रिन्युवल का मामला भी इसी कारण अटका है। पंचायत अब मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की तैयारी कर रही है।
You Might Also Like
छतरपुर में तिरंगे का अपमान, अशोक चक्र की जगह कलमा लिखकर फहराया
छतरपुर छतरपुर जिले में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है। जिले की घुवारा तहसील के अंतर्गत ग्राम...
बीना के बाद भोपाल स्टेशन पर भी जल्द खुलेगा जन-औषधि केंद्र
भोपाल आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं बेहद सस्ती दरों पर मिल सकें, इसके लिए भोपाल रेल मंडल स्टेशन के...
पाकिस्तानी नागरिकों को एक गलती पड़ी भारी, जाना था दिल्ली, उतर गए इंदौर… वापस शारजाह कर दिया गया डिपोर्ट
इंदौर यूएई के शारजाह से इंदौर आई मंगलवार रात की उड़ान से आने वाले दो यात्रियों को वीजा में तकनीकी...
इंडिया-बांग्लादेश T-20 मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में, 20 सितंबर से ओपन टिकट, 5452 रुपए तक कीमत
ग्वालियर ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। इसके लिए...