All Type Of Newsप्रशासनिकमध्य प्रदेशराज्य

राजधानी भोपाल में उतरी मेट्रो कोच की पहली खेप

257Views

भोपाल। भोपाल मेट्रो कोच की पहली खेप पहुँच गई है। सुभाष नगर यार्ड में इसे अनलोड किया गया। इस काम को
बड़ी-बड़ी क्रेनों की सहायता से किया गया।

इसके पहले गुजरात से करीब 850 किलोमीटर की दूरी तय आये मेट्रो के तीन कोच में एक को प्लेटफार्म पर उतारा गया। सोमवार सुबह पहले विधिवत पूजा-अर्चना की गई। मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रोजेक्ट हेड शोभित टंडन ने बताया कि मेट्रो के तीन कोचों को जोड़कर जल्द ही हम ट्रायल रन करेंगे। इसके साथ ही अगले साल में अप्रैल मई में कमर्शियल मेट्रो चलने की संभावना भी जताई है।

 

admin
the authoradmin