बिहार

बाइक सवार व्यक्ति से बदसलूकी करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी को एसएसपी ने किया निलंबित

जमशेदपुर

 झारखंड के जमशेदपुर में हेलमेट चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस के एक जवान द्वारा बाइक सवार व्यक्ति से बदसलूकी करने पर एसएसपी पीयूष पांडेय उसे निलंबित कर दिया है।

एसएसपी ने कहा कि मौके पर वीडियो बना रहे सिपाही संजय यादव के खिलाफ भी जांच के आदेश दिये गये है। ड्यूटी के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी का ऐसा कृत्य क्षमा योग्य नहीं है, जांच रिपोर्ट मिलने पर सिपाही संजय यादव पर भी कार्रवाई की जायेगी। वहीं, बता दें कि एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार व्यक्ति के हाथ से उसकी चाभी जबरन छीनने की कोशिश की, लेकिन वह चाबी छीनने में असफल हो गया है। इसके बाद पुलिसकर्मी ने हेलमेट छीना।

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बाइक सवार व्यक्ति टाटा स्टील का कर्मचारी बताया जा रहा है। मामला जिले के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के 28 नंबर रोड का है।

 

admin
the authoradmin