राजा की मां के गले मिलकर फूट फूट कर रोया सोनम रघुवंशी का भाई, मांगी मौत की सजा

इंदौर
मैं हर पल आपके साथ हूं… मेरी बहन गुनहगार है… मैं सोनम के खिलाफ खुद केस लडूंगा… पति की हत्या में गिरफ्तार सोनम के भाई गोविंद, राजा के घर पहुंचे तो माहौल भावुक हो गया. गोविंद राजा की मां उमा रघुवंशी से लिपट गए और फूट-फूटकर रोने लगे. उन्होंने उनके पैर पकड़ लिए. इंदौर के राजा हत्याकांड में बुधवार को यह भावुक लम्हा आया. सोनम के भाई गोविंद ने राजा की मां से कहा कि इस मामले में वह उनके परिवार का पूरा साथ देंगे. उन्होंने सोनम के खिलाफ खुद केस लड़ने की की बात भी कही. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिलॉन्ग ले जाई गई सोनम ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस इस मामले में गिरफ्तार किए गए बाकी चार आरोपियों को भी शिलॉन्ग ले जा चुकी है. उनसे राजा हत्याकांड का हर राज उगलवाया जा रहा है. पुलिस के हाथ कुछ अहम सबूत भी लगे हैं. इसमें खून से सना रेनकोट और टी-शर्ट भी शामिल है. इसके साथ ही वह खुखरी भी बरामद कर ली गई है जिससे शिलॉन्ग की पहाड़ी पर राजा की हत्या की गई थी.
शिलॉन्ग में जहां पुलिस राजा की हत्या का हर पन्ना खोलने में जुटी हुई है, वहीं इंदौर में सोनम और राजा के परिवार सदमे में है. राजा रघुवंशी की मां अपनी बहू की करतूत से सदमे में है. बुधवार दोपहर सोनम के भाई गोविंद सीधे राजा की मां से मिलने चले गए. इस दौरान माहौल में नमी घुल गई. रोती-बिलखती राजा की मां ने गोविंद को गले से लगा लिया. गोविंद भी बिलख-बिलखक रोने लगे. उन्होंने राजा की मां के पैर पकड़े लिए. मीडिया से बातचीत में गोविंद ने कहा कि उनके परिवार को राज कुशवाहा और सोनम के रिश्ते के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. सोनम को राज 'दीदी' कहकर बुलाता था. पिछले तीन सालों से सोनम राज कुशवाहा को राखी बांध रही थी.
सोनम के भाई गोविंद ने राजा के परिवार के साथ मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए. सोनम के भाई ने कहा कि राजा मेरा बहुत प्रिय था. सोनम ने जो भी प्लानिंग की, मुझे मीडिया से पता चला. गोविंद ने कहा कि मैंने राजा की मां से माफी मांगी है. अगर सोनम है गुनहगार है तो उसे सजा मिलनी चाहिए.
सोनम ने खुद को दोषी नहीं माना है. उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है. हमने उससे सभी संबंध तोड़ लिए हैं…हम राजा (रघुवंशी) की ओर से लड़ेंगे. हम राजा के परिवार के लिए वकील से बात करेंगे.
राजा रघुवंशी की मां ने क्या बताया?
राजा रघुवंशी की मां ने कहा कि गोविंद ने कहा कि सोनम को फांसी पर लटका देना चाहिए. उसे राजा के लिए दुख है, सोनम के लिए नहीं. गोविंद की कोई गलती नहीं है. मैंने गोविंद से पूछा कि क्या वह सोनम से मिला था. उसने कहा कि वह उससे तीन मिनट के लिए मिला था. मैंने उससे पूछा कि उसने उसे क्यों नहीं मारा? उसने कहा कि उसे मौका नहीं मिला क्योंकि वहां मीडिया और पुलिस थी."
सोनम ने ही राज कुशवाहा के साथ मिलकर रची थी!
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी 29 साल के राजा रघुवंशी ने 11 मई 2025 को धूमधाम से सोनम से शादी की थी. शादी के तुरंत बाद ही उसे मौत के घाट उतारने का प्लान तैयार हो चुका था. उसकी नई नवेली पत्नी सोनम ने ही राज कुशवाहा के साथ मिलकर रची थी. साजिश के तहत यह कपल शिलॉन्ग पहुंचा था. 21 मई को शिलॉन्ग पहुंचने के बाद इस कपल ने 22 मई को चेरापूंजी में जाकर एक होमस्टे लिया. कपल के साथ ही हत्याकांड में संलिप्त अन्य आरोपियों ने भी वहां पर होमस्टे लिया. लेकिन, इस बात की बिल्कुल भी भनक राजा रघुवंशी को नहीं थी.
'ऑपरेशन हनीमून' के जरिए जांच जारी
मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष ऑपरेशन चलाया, जिसका नाम 'ऑपरेशन हनीमून' रखा गया. पुलिस ने बताया कि यह मामला काफी जटिल था, इसलिए इसे एक ऑपरेशन के रूप में लिया गया. इस ऑपरेशन के तहत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ जारी है.
You Might Also Like
एक्सयूवी 500 डिवाइडर से टकराई, मां-बेटे समेत 4 की मौत, ड्राइवर को झपकी आई
राजगढ़ मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अयोध्या से...
कर्मचारियों का डिमोशन होने से बचाने सुप्रीम कोर्ट जाएगी मोहन सरकार
भोपाल प्रमोशन नियम 2002 से पदोन्नत हुए अधिकारियों-कर्मचारियों के ऊपर डिमोशन किए जाने की तलावर लटक रही है। पदोन्नत नियम...
ग्वालियर के जिम ट्रेनर की दुबई में संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजन पहुंचे दिल्ली एम्बेसी
ग्वालियर मध्यप्रदेश के ग्वालियर के जिम ट्रेनर सूरज शर्मा की दुबई में संदिग्ध मौत हो गई है। दुबई प्रशासन ने...
इंदौर में अगले पांच दिन बारिश के आसार, मौसम में घुली ठंडक से मिली राहत
इंदौर इंदौर में बुधवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला गुरुवार तक चलता रहा। गुरुवार को सुबह से बारिश शुरू...