संभल : CO अनुज चौधरी के अल्टीमेटम के बाद हरकत में आए लोग, खुद ही तोड़ने लगे मस्जिद

संभल
यूपी के संभल में मोहल्ला लक्ष्मनगंज में नगर पालिका की जमीन पर बनी मस्जिद को शनिवार को पुलिस, पीएसी और आरएएफ की मौजूदगी में खुद स्थानीय लोगों ने मजदूरों के साथ तोड़ना शुरू कर दिया। इससे पहले पालिका की ओर से अवैध कब्जे हटाने को लेकर नोटिस दिया गया था, जिसकी समय-सीमा शुक्रवार को समाप्त हो गई थी। शनिवार सुबह एसडीएम विनय मिश्रा, सीओ अनुज चौधरी, प्रभारी निरीक्षक, ईओ व भारी पुलिस बल के साथ दो जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्राली लेकर मौके पर पहुंचे थे। प्रशासन की सख्ती देख मस्जिद पक्ष के लोगों ने खुद ही शाम तक मस्जिद ध्वस्त करने का अनुरोध किया। इसके बाद उन्होंने मजदूर लगाकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। सीओ अनुज चौधरी ने दो टूक कहा कि यदि मस्जिद शाम तक ध्वस्त नहीं होती है तो रविवार से पालिका स्वयं कार्रवाई करेगी।
मोहल्ला लक्ष्मनगंज में नगर पालिका की छह बीघा जमीन है। इस पर काफी समय पूर्व प्रापर्टी डीलरों ने प्लाटिंग कर दी थी। जमीन पर करीब 34 मकान व एक मस्जिद बना ली गई। जब यह जानकारी नगर पालिका व प्रशासन के संज्ञान में आई तो नगरपालिका ने नोटिस जारी खाली करने के निर्देश दिए थे, लेकिन वहां मकान बनाने वालों ने इसे हलके में लिया। उपजिलाधिकारी विनय मिश्रा ने अपनी तैनाती के बाद इसे गंभीरता से लिया और संबंधित लोगों को बुलाकर मकान खाली कर ध्वस्त करने की चेतावनी दी और नए सिरे से नोटिस जारी कर दिए। इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने मस्जिद को खाली कर उसे तोड़ना शुरू कर दिया। नोटिस की मियाद समाप्त होने के बाद भी मकानों को लेकर नगर पालिका अभी तक कोई निर्णय नहीं ले सकी है।
शनिवार को चौथे दिन पुलिस, पीएससी व आरएएफ, एसडीएम, सीओ, प्रभारी निरीक्षक, ईओ दो जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्राली लेकर मोहल्ला लक्ष्मनगंज पहुंच गए। वह पूरी तरह से मस्जिद ध्वस्त करने पहुंचे थे, लेकिन मस्जिद के लोगों ने स्वयं शाम तक तोड़ने का अनुरेाध किया। इसके बाद उन्होंने अपनी मौजूदगी में मस्जिद द्वारा लगाए गए मजूदर उसे तोड़ते रहे। एसडीएम विनय मिश्रा ने मस्जिद के कर्ताधर्ताओं से कहा कि मस्जिद को शीघ्र ही तोड़े, चाहे इसके लिए मजूदर बढ़ाने पर। उन्होंने कहा कि अगर शाम तक मस्जिद नहीं टूटती है तो रविवार से नगर पालिका स्वयं मस्जिद तोड़ेगी। वहीं फोर्स व अधिकारियों को देखकर नगर पालिका की जमीन पर मकान बनाने वालें में दहशत भरा माहौल रहा।
You Might Also Like
यूपी को मिलेगी दो नई एक्सप्रेसवे की सौगात, चार्जिंग स्टेशन और आधुनिक सुविधाएं भी शामिल
आगरा उत्तर प्रदेश के आगरा शहर को दो नए-नए एक्सप्रेस का तोहफा मिला है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या को...
जांच में बड़ा खुलासा, सीमावर्ती क्षेत्रों को बनाया जा रहा था टारगेट; आर्थिक फंडिंग और नेटवर्क का भी विस्तार कर रहा था गिरोह
बलरामपुर उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एटीएस की गिरफ्त में आए छांगुर बाबा को लेकर लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो...
कानपुर डीएम-सीएमओ विवाद: डॉ. हरिदत्त नेमी की फिर से हुई वापसी
कानपुर कानपुर में डीएम और सीएमओ विवाद में फिर नया मोड़ आ गया है। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में...
पति को छोड़ा, प्रेमी के साथ बसाई नई दुनिया: दो बच्चियों की मां ने किया चौंकाने वाला फैसला
मुरादाबाद यूपी के संभल में दो बच्चियों की मां को जाने क्या हुआ। न उम्र का ख्याल रहा न समाज...