साधराम हत्याकांड: पीड़ित परिवार ने पांच लाख का चेक किया वापस, कहा- गर्दन के बदले गर्दन चाहिए
कवर्धा.
कवर्धा शहर में चरवाहा साधराम यादव (50) की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें एक नाबालिग शामिल था। वहीं, तीन दिन बाद एक और आरोपी की गिरफ्तारी किया गया।
अब इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित परिवार के लोगों ने कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दिया है।
सोमवार शाम को कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इस दौरान पीड़ित परिवार ने शासन द्वारा दिए गए पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि को वापस कर दिया। इन लोगों का कहना है कि अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिला है। सभी आरोपी जिंदा हैं, जिस तरह इन आरोपियों ने साधराम की गला रेतकर हत्या की है, उसी तरह भी उनके खिलाफ कार्रवाई हो। कवर्धा कोतवाली थाना क्षेत्र के लालपुर कला गांव में 21 दिसंबर रविवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला था। मृतक का नाम साधराम यादव (50) था। वह कवर्धा के एक गोशाला में चरवाहा का काम करता था। घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने रविवार को हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक नाबालिग है। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात के समय घटनास्थल पर साधराम यादव व इन आरोपियों के बीच विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी व मौके से फरार हो गए।
You Might Also Like
रविवार को होने जा रही साय कैबिनेट की बैठक, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले
रायपुर नगरीय चुनाव की अब तब होने वाली घोषणा के बीच साय कैबिनेट की बैठक रविवार को होने जा रही...
दूरस्थ ग्राम बनखेता के 36 घरों में पहुंची पानी की आसान सुविधा, हैंडपंप पर निर्भरता हुई खत्म
अम्बिकापुर जिले के विकासखण्ड लखनपुर का मात्र 189 की आबादी वाला सुदूर बनखेता गांव, जो पहले पेयजल की समस्या से...
प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछने में छत्तीसगढ़ सबसे आगे
छत्तीसगढ़ से 20 लाख 28 हजार से अधिक प्रश्न रायपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी...
रेलवे ने 18 और 22 को रद्द की 10 ट्रेनें, रायपुर से महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी
रायपुर रेलवे ने फिर से दो दिन 18 और 22 जनवरी को दस पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को रद करने...