Latest Posts

मध्य प्रदेश

श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह की इकाई नंबर तीन का रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन

7Views

भोपाल
मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया (खंडवा) की 660 मेगावॉट की इकाई नंबर 3 ने लगातार दूसरे दिन अपनी उत्पादन क्षमता से अधिक रिकार्ड तोड़ 158.7 लाख यूनिट उच्चतम दैनिक विद्युत उत्पादन किया। यूनिट का प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) 100.18 फीसदी रहा। श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह जब से स्थापित हुआ है, तब से पहली बार उसकी किसी विद्युत इकाई ने 100 फीसदी से अधिक का पीएलएफ हासिल किया। इससे पूर्व श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह की 600 मेगावॉट क्षमता की इकाई नंबर 2 ने वर्ष 2015 में 100 प्रतिशत पीएलएफ अर्जित किया था। उल्लेखनीय है कि इकाई नंबर तीन ने 3 फरवरी को 158.3 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन कर रिकार्ड बनाया था। उस दौरान यूनिट का पीएलएफ 99.94 फीसदी रहा था।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री नीरज मंडलोई ने श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह के यूनिट नंबर 3 के अभियंताओं एवं कार्मिकों द्वारा 100 प्रतिशत से अधिक पीएलएफ अर्जित करने और क्षमता से अधिक उत्पादन करने पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि संयुक्त प्रयासों से आगे भी इसी तरह की उपलब्धियां मिलती रहेंगी।

श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह की उत्पादन क्षमता 2520 मेगावॉट-श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह की वर्तमान विद्युत उत्पादन क्षमता 2520 मेगावाट है। यहां पहली व दूसरी इकाई 600-600 मेगावॉट और तीसरी व चौथी इकाई 660-660 मेगावॉट की हैं।

 

admin
the authoradmin