रमन सिंह ने सरकार बनाने का किया दावा, बोले- प्रदेश में 50 से 55 सीटों के साथ सत्ता में आएगी भाजपा

राजनांदगांव.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के दौरे पर थे जहां शहर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में पूर्व मुख्यमंत्री ने शिरकत कि पूर्व मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव से भारी मतों से जीत का दावा किया इसके साथ ही प्रदेश में भी स्पष्ट बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाने की बात कही। सनसिटी स्थित अपने निवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मतदान हो गया है,
उत्सुकता पूरे प्रदेश में है तीन दिसंबर को मतगणना भी हो जाना है मगर जैसे समाचार मिल रहे हैं और अलग-अलग विधानसभाओं से जो बातचीत हो रही चर्चा हो रही है वह बहुत ही उत्साह जनक नतीजे सामने आ रहे हैं। आज की तारीख में मैं यह कह सकता हूं की 90 सीटों में भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रही है। आप कोई शंका किसी के मन में नहीं है, करीब करीब 50 से 55 सीट के ऊपर भारतीय जनता पार्टी जीत जाएगी यह सुनिश्चित हो चुका है। भाजपा के मुख्यमंत्री को लेकर पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी, बीजेपी का मुख्यमंत्री बनेगा, मुख्यमंत्री कौन होगा विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव होगा विधायक दल की बैठक में पहले दिन ही तय हो जाएगा। वहीं राजनांदगांव विधानसभा सीट से अपनी जीत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे जनता पर पूरा भरोसा है, पहले भी जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया है अभी तक जितने चुनाव में जितने वोटो का अंतर था इस चुनाव में उससे ज्यादा वोटो के अंतर से भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ और राजनांदगांव में जीत रही है।
वहीं उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को लेकर पूछे गए सवाल में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि टीएस सिंहदेव चूक गए, पांच साल पहले इसी बात को दमदारी से बोले रहते जब उनका बहुमत आया था तब वह मुख्यमंत्री बनते, उनको साढ़े चार साल तक घूमा कर रखा। रमन सिंह ने कहा कि 15 दिन के लिए डिप्टी सीएम बना दिया गया अब तो सरकार नहीं बन रही है तब जोर मार रहे हैं। पहले जोर मार दिए रहते तो अभी मुख्यमंत्री रहते।
You Might Also Like
सुकमा में 5 महिला समेत 20 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, माओवादी गतिविधियों को अंजाम देने में थे सक्रिय
सुकमा छत्तीसगढ़ के सबसे अधिक उग्रवाद प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुए है। सुकमा में शनिवार...
बृजमोहन अग्रवाल अपने प्रतिद्वंदी महंत रामसुंदर दास से मिले, चरण स्पर्श कर लिया आशीर्वाद
रायपुर ये कहानी रायपुर दक्षिण विधानसभा की है। बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल ने अपने गुरू महंत राम सुंदर दास को...
कोंडागांव में स्कूल टॉयलेट के बाहर गंदगी की सजा, हेडमास्टर समेत 3 टीचर सस्पेंड, सफाईकर्मी बर्खास्त
कोंडागांव छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में स्कूल के टॉयलेट के बाहर गंदगी मिलने पर 8वीं की 25 छात्राओं के हाथ गर्म...
रोजगार कार्यालय में 11 को जॉब फेयर, 150 से अधिक पदों पर होगी शिक्षित युवाओं की भर्ती
रायपुर स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 11 दिसम्बर को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस...