दिव्यांग बच्चों के लिए राहुल गांधी ने बनाई डेस्क, कांग्रेस ने इस स्कूल को की डोनेट

नई दिल्ली.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली ने मंगलवार को कहा कि हमारे प्रिय नेता राहुल गांधी ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान के संदेश को फैलाने की कड़ी में कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में कारीगरों के साथ बनाए गए बेंच सहित अन्य फर्नीचर को प्रमिलाबाई चव्हाण मूक बधिर स्कूल, कड़कड़डूमा को प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया की मौजूदगी में डोनेट किया।
लवली ने कहा कि कीर्ति नगर मार्केट में राहुल गांधी के द्वारा बनाए गए बेंचों को प्रयोग की मूक बधिर स्कूल से अच्छी जगह हो ही नहीं सकती। उन्होंने कहा कि राहुल देश के प्रत्येक गरीब, आश्रित और बेसहारा लोगों की मदद करना चाहते हैं।
उन्होंने स्कूल के बच्चों द्वारा आयोजित किए स्वागत कार्यक्रम के प्रति भी आभार प्रकट किया। लवली ने आगे कहा कि इन बच्चों से अच्छा राहुल गाधी के मोहब्बत के पैगाम का ब्रांड एम्बेसडर नहीं हो सकता इसलिए हम इस स्कूल में गए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में जिस तरीके से देश के हर वर्ग के व्यक्ति की मदद करने और उनको गले लगाया है, कांग्रेस पार्टी भविष्य में ऐसी संस्थाओं, स्कूलों की मदद करेगी, क्योंकि कांग्रेस का इतिहास रहा है। देश के हर वर्ग का विकास करने है। वहीं प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि यह एक मार्मिक पल है। जब हम असहाय मूक बधिर बच्चों के साथ कुछ समय बिता रहे हैं। एक समय था जब मूक बधिर बच्चा जन्म लेता था तो कष्ट माना जाता था, परंतु कई विचारको ने इसके मायने ही बदल दिए हैं, क्योंकि नही बोलना सुनना कोई मर्यादा नही, यह सब आपकी क्षमता और आत्मविश्वास की सबसे बड़ी शक्ति है। जिसके बल पर आप सबके बराबर होकर चलते हैं। उन्हांने कहा कि मैं स्कूल चलाने वाली संस्था और काम करने वाले लोगों की जितनी प्रशंसा करु वह कम है, क्योंकि स्कूल की कामयाबी के चलते ही आत्म निर्भर बन रहे है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी की सोच गरीबों असहायों की मदद करने की परम्परा को यदि देश की सरकार द्वारा इन संस्थाओं की मदद करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली के अलावा पूर्व मंत्री डा. नरेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक नसीब सिंह, हरी शंकर गुप्ता, जिला अध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू, जितेन्द्र कुमार कोचर, निगम पार्षद समीर मंसूरी, पूर्व निगम पार्षद सुरेन्द्र प्रकाश शर्मा, लक्ष्मण रावत, हरीदत शर्मा, परमिन्दर शर्मा, राजीव शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष दर्वेश अत्री, वर्धमान जैन और संजय शर्मा मुख्य रुप से मौजूद थे।
You Might Also Like
अन्य देशों के विकास पर भारत डाल सकता है सकारात्मक प्रभाव, इन्फ्रास्ट्रक्चर पर है सरकार का फोकस: राजनाथ सिंह
नई दिल्ली रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने FICCI के एजीएम ने कहा कि भारत, दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती...
स्टालिन सरकार ने चक्रवात प्रभावित लोगों के लिए मदद का किया एलान, राशन की दुकानों पर 6000 रुपये का होगा भुगतान
चेन्नई तमिलनाडु सरकार ने गुजरे हुए मिचौंग चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए 6,000 रुपये की सहायता राशि की घोषणा...
देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: अमित शाह बोले-उत्तराखंड में निवेश करना सबसे सुरक्षित
देहरादून देहरादून के एफआरआई में आयोजित डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतिम दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे।...
हाई कोर्ट की ओरेवा ग्रुप को फटकार, पीड़ित परिवारों को पेंशन देने की भी वकालत; कहा- उम्रभर करनी होगी मदद
अहमदाबाद गुजरात हाई कोर्ट ने मोरबी में 30 अक्टूबर, 2022 को हुए सस्पेंशन ब्रिज हादसे को लेकर स्वत: संज्ञान लेते...