किडनी ट्रांसप्लांट के लिए रिम्स में तैयारी, स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया प्रस्ताव

रांची
रिम्स में किडनी ट्रांसप्लांट शुरू करने का प्रयास दोबारा तेज हो गया है. रिम्स के स्टेट आर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन (सोटो) ने इससे संबंधित प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया है. प्रस्ताव में यह बताया गया है कि रिम्स में नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, सुपर स्पेशियलिटी विंग के अलावा प्रशिक्षित एनिस्थिसिया विभाग के डॉक्टर हैं, इसलिए किडनी ट्रांसप्लांट को अनुमति मिलने के बाद शुरू किया जा सकता है. नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग द्वारा भी इससे संबंधित प्रस्ताव रिम्स प्रबंधन को भेजा गया है.
इधर, इसी कड़ी में नेफ्रोलॉजी विभाग में 25 बेड का डायलिसिस यूनिट भी तैयार किया जा रहा है. 25 बेड के इस विंग में नेफ्रो प्लस का सहयोग लिया गया है. नेफ्रो प्लस से अनुबंध कर सेटअप तैयार कर लिया गया है. मशीनें भी मंगा ली गयी हैं. फिलहाल आंतरिक साज-सज्जा का काम चल रहा है. उम्मीद है कि एक महीना बाद यह विंग मरीजों के लिए उपलब्ध हो जायेगा. सूत्रों ने बताया कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग भी राज्य के सरकारी संस्थान में किडनी ट्रांसप्लांट शुरू करने को लेकर गंभीर है.
रिम्स में ब्रेन डेथ वालों से मिलेगा अंगदान
रिम्स में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा ब्रेन डेथ वाले मरीजाें से की जायेगी. इससे किडनी के गंभीर मरीजों को अंगदान के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. राज्य में मेदांता और मेडिका अस्पताल में किडनी डोनर (परिवार का सदस्य) मिलने के बाद यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.
किडनी ट्रांसप्लांट शुरू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग काे प्रस्ताव भेजा गया है. वहां से अनुमति मिल जाने के बाद हम पूरी तरह से तैयार हैं. रिम्स में इससे संबंधित विभाग पूरी तरह सुसज्जित है, इसलिए यहां किडनी ट्रांसप्लांट आसानी से शुरू किया जा सकता है.
You Might Also Like
सिद्दीकी की ‘लिपस्टिक’ वाली टिप्पणी को लेकर RJD की हो रही आलोचना, BJP समेत अन्य दलों ने जताया विरोध
पटना बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को शनिवार को अपने एक शीर्ष नेता की टिप्पणियों को लेकर आलोचना...
गिरिराज बोले-‘ठाकुरों का दिल दुखा कर लालू ने अच्छा नहीं किया’
पटना. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली से पटना लौटते ही लालू यादव पर...
चलती ट्रेन में चढ़ते समय छूटा हाथ, आरपीएफ जवान ने बचाई जान
गया. बिहार के गया में पितृपक्ष मेला चल रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री यहां पिंडदान के...
बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में एक घंटे पहले ही सेण्टर का गेट बंद, हंगामा
बेगूसराय/औरंगाबाद. बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान लेट से पंहुचे परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने बल...