पीएम मोदी ने कहा- पहलगाम आतंकी हमला कश्मीरियों की आय रोकने की पाक की साजिश थी, दंगे भड़काना था उद्देश्य

नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज समेत कई अन्य प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। कटरा में पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला कश्मीरियों की आय रोकने की पाकिस्तान की साजिश थी, लेकिन भारत आतंकवाद के आगे कभी नहीं झुकेगा। जम्मू-कश्मीर के युवा इस लड़ाई में एकजुट हैं। मोदी ने कहा कि पहलगाम की घटना इंसानियत और कश्मीरियत पर हमला थी, इसका उद्देश्य भारत में दंगे भड़काना था।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री का जम्मू-कश्मीर का यह पहला दौरा है। 22 अप्रैल को हुए हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। कटरा में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मानवता, पर्यटन, कश्मीरियों की 'रोजी-रोटी' के खिलाफ है और इसलिए उसने पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया। पीएम मोदी ने कहा, ''माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद से आज वादी-ए-कश्मीर, भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ गई है। चिनाब ब्रिज, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। ये ब्रिज, एफिल टॉवर से भी ऊंचा है। अब लोग चिनाब ब्रिज के जरिए कश्मीर देखने तो जाएंगे ही, साथ ही ये ब्रिज भी अपने आप में एक आकर्षक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा। ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि इस प्रोजेक्ट ने हमारे कार्यकाल में गति पकड़ी और हमने इसे पूरा करके दिखाया। रास्ते में आने जाने की मुश्किलें, मौसम की परेशानी, लगातार पहाड़ों से गिरते पत्थर… ये प्रोजेक्ट पूरा करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमारी सरकार ने चुनौती को ही चुनौती देने का रास्ता चुना है।''
उन्होंने आगे कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लाइन परियोजनाएं, ये सिर्फ नाम नहीं हैं, ये जम्मू कश्मीर के नए सामर्थ्य की पहचान हैं। भारत के नए सामर्थ्य का जयघोष है। थोड़ी देर पहले मुझे चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज का लोकार्पण करने का अवसर मिला है। आज ही दो नई वंदे भारत ट्रेनें जम्मू कश्मीर को मिली है। जम्मू में नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास हुआ है। 46,000 करोड़ रुपये की ये परियोजनाएं जम्मू और कश्मीर के विकास को नई गति देंगे। आज का ये कार्यक्रम भारत की एकता और भारत की इच्छाशक्ति का विराट उत्सव है।'' उन्होंने कहा कि चिनाब, अंजी पुल जम्मू-कश्मीर के लिए समृद्धि के प्रवेश द्वार के रूप में काम करेंगे।
'ऑपरेशन सिंदूर सुनते ही पाक को याद आएगी शर्मनाक हार'
उन्होंने कहा कि सरकार ने पाकिस्तान की गोलाबारी में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए मकानों के मालिकों को दो-दो लाख रुपये और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के स्वामियों को एक-एक लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि देने का फैसला किया है। जम्मू-कश्मीर में विकास का जो वातावरण बना था, वह पहलगाम के हमले से रुकने वाला नहीं। पाकिस्तान की साजिश के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के लोग उठ खड़े हुए हैं और उन्होंने दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब भी पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनेगा, उसे अपनी शर्मनाक हार याद आ जाएगी।
You Might Also Like
ग्वालियर पुलिस ने नशा तस्करों से पांच किलो गांजा किया जब्त, एक लाख के करीब कीमत, पुलिस ने दर्ज किया मामला
ग्वालियर/गुना कैंट थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात पुराने टोल बिल्डिंग के पास खड़ी कार से तीन नशा तस्करों को...
इंदौर एयरपोर्ट पर इंदौर से जबलपुर जाने वाली उड़ान को अंतिम समय में कैंसिल कर दिया गया
इंदौर देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह उस समय हंगामा हो गया, जब इंदौर से जबलपुर जाने वाली उड़ान...
अहमदाबाद Air India क्रैश मामले में डीएनए टेस्ट से 247 पीड़ितों की पहचान, 232 शव परिजनों को सौंपे गए
अहमदाबाद अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण विमान हादसे में मारे गए लोगों में से 247 पीड़ितों की पहचान...
काव्या मारन संकट में, सन टीवी विवाद से IPL टीम पर छाया खतरा! ये है मामला
मुंबई IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की CEO काव्या मारन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं....