प्रशासनिकमध्य प्रदेशराज्य

अनुकम्पा नियुक्ति पर रिश्वत मांगने वाला ओएसडी डॉ. संजय जैन निलंबित

उच्च शिक्षा मंत्री के निर्देश पर विभाग ने लिया फैसला

577Views

जानकारी के मुताबिक तथाकथित संदेही भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी शाखा का प्रभारी हैं और एक कर्मचारी की अनुकंपा नियुक्ति को लेकर वह लेनदेन की मांग कर रहा हैं। दो अलग-अलग वायरल ऑडियो में इसे साफतौर अनुकम्पा नियुक्ति देने के लिये पैसा मागते हुए सुना जा रहा है। ऑडियो पिछले 7-8 फरवरी के बीच का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह वायरल होने के बाद संदेही संजय जैन के साथ आयुक्त उच्च शिक्षा कर्मवीर शर्मा से भी इखुलासा द्वारा वस्तुस्थिति जानने की कोशिश की गई, पर व्हाट्सएप पर सन्देश मिलने के बाद भी किसी ने जबाव देने की जरूरत नही समझी है।

भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा मंत्रालय
वायरल ऑडियो ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की पोल खोल कर रख दिया है। आरोपी जैन और मंत्रालय में पदस्थ सुगनलाल के बीच हुई चर्चा के अनुसार मंत्रालय भी भ्रष्टाचार के दलदल में धंसा हुआ है। आंकलन इसी से किया जा सकता है सुगनलाल स्वयं कह रहा है कि वह मंत्रालय में है इसलिये जानता है कि अनुकम्पा नियुक्ति के लिए रिश्वत की भेंट चढ़ानी पड़ती है। हालांकि #इखुलासा इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नही करता है।

https://youtu.be/NShatNScZu8
 

आयुक्त का खास है आरोपी
ओएसडी संजय जैन आयुक्त कर्मवीर शर्मा का खास समझा जाता है। नर्सिंगगढ़ से इसकी पदस्थापना उच्च शिक्षा विभाग में रखने के पीछे इन्ही का वरदहस्त बताया जाता है। विभागीय सूत्रों की माने तो आरोपी द्वारा खुले आम अनुकम्पा नियुक्ति के एक प्रकरण में डेढ़ से 5 लाख रुपये तक कि रकम बेझिझक वसूली गई है। जबकि कुल 30 प्रकरणों में सम्बन्धितों को नियुक्तियां दिये जाने के समाचार हैं।

admin
the authoradmin