Latest Posts

अब पंजाब सरकार भी हिमाचल से पंजाब आने वाली गाड़ियों पर लगाई गई एंट्री टैक्स

पंजाब 
अब हिमाचल से पंजाब आने वाली गाड़ियों पर भी टैक्स लगने जा रहा है। इस संबंध में नंगल नगर परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि जिस प्रकार हिमाचल सरकार पंजाब से हिमाचल जाने वाली गाड़ियों पर टैक्स वसूलती है, उसी तर्ज पर अब नंगल (पंजाब) में हिमाचल से आने वाली गाड़ियों पर भी टैक्स लगाया जाएगा।

इसको लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर दिया गया है और स्वीकृति के लिए यह प्रस्ताव स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक के पास भेज दिया गया है। अब देखना यह होगा कि स्थानीय निकाय विभाग इस पर क्या फैसला लेता है। नंगल नगर परिषद की बैठक में नेताओं ने कहा कि हिमाचल सरकार लगातार पंजाब के साथ अन्याय कर रही है। जब कोई वाहन हिमाचल में प्रवेश करता है तो उससे टैक्स वसूला जाता है, जबकि इसके उलट हिमाचल से पंजाब आने वाली गाड़ियों से एक पैसा भी टैक्स नहीं लिया जाता। 

नेताओं ने कहा कि जिस तरह हिमाचल सरकार पंजाब की गाड़ियों से टैक्स वसूलती है, उसी तरह हिमाचल की गाड़ियों से भी टैक्स वसूला जाना चाहिए। इसी कारण उन्होंने यह प्रस्ताव पास करके स्थानीय निकाय विभाग को भेज दिया है। 

admin
the authoradmin