नई दिल्ली
एंड्रॉयड स्मार्टफोन चलाने वाले करोड़ों-अरबों यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। गूगल ने Android 16 के स्टेबल अपडेट का रोलआउट शुरू कर दिया है। कुछ महीनों पहले इसे बीटा टेस्टिंग के लिए पेश किया था। नए एंड्रॉयड में कई फीचर्स ऑफर किए गए हैं। अब नोटिफिकेशन में ही लाइव अपडेट्स मिलेंगे। उदाहरण के लिए आपका फूड डिलिवरी, ग्रॉसरी डिलिवरी वाला यानी ब्लिंकिट, जेप्टो वाला कितनी देर में आएगा, नोटिफिकेशन में पता चल जाएगा। ऐप खोलकर उसमें ट्रैक करने की जरूरत नहीं रहेगी। नए एंड्रॉयड में सिक्योरिटी के लिए एडवांस्ड प्रोटेक्शन मिलेगा। दावा है कि एंड्रॉयड ओएस पर चलने वाले टैबलेट की प्रोडक्टिविटी पहले से ज्यादा बढ़ जाएगी। किन फोन्स को सबसे पहले एंड्रॉयड 16 मिलने जा रहा है, आइए जानते हैं।
एंड्रॉयड 16 के सबसे खास फीचर
रिपोर्टों के अनुसार एंड्रॉयड 16 के सबसे खास फीचर्स में शामिल है- राइड शेयरिंग ऐप्स और फूड डिलिवरी ऐप्स के लिए रियल टाइम नोटिफिकेशन। आसान भाषा में समझाएं तो अगर आप ब्लिंकिट, जेप्टो, जोमैटो, स्विगी आदि से कुछ ऑर्डर करते हैं या उबर, ओला से कैब बुक करवाते हैं। आपको बार-बार ऐप में जाकर नहीं देखना होगा कि कैब वाला या ब्लिंकिट वाला कहां पहुंचा है। नोटिफिकेशन में जाकर ही पता चल जाएगा कि वह आपके घर, ऑफिस पहुंचने से कितनी दूर है। कहा जा रहा है कि दूसरे ऐप्स में भी इस फीचर को लाए जाने पर काम किया जा रहा है। ओपो, वनप्लस के लाइव अलर्ट्स में यह फीचर मिलने की उम्मीद है।
स्कैम कॉल से बचाएगा नया एंड्रॉयड 16
अन्य फीचर्स की बात करें तो अब स्क्रीन पर ज्यादा नोटिफिकेशन भी नहीं दिखेंगे। एक ही ऐप से जुड़े नोटिफिकेशन अपने आप एक ग्रुप में आ जाएंगे। नए एंड्रॉयड में एडवांस्ड प्रोटेक्शन नाम से फीचर दिया गया है। दावा है कि यह किसी भी मोबाइल डिवाइस के लिए सबसे पावरफुल सिक्योरिटी है। यह फीचर लोगों को ऑनलाइन अटैक्स, खतरनाक ऐप्स, स्कैम कॉल से बचाव में मदद करेगा।
फोन में डेस्कटॉप वाला एक्सपीरियंस
कंपनी "डेस्कटॉप विंडोइंग" फीचर भी लाई है। इसे सैमसंग के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इस फीचर की मदद से लोग एक स्क्रीन पर कई ऐप विंडो खोल पाएंगे। यूजर को एकदम डेस्कटॉप जैसा फीचर मिलेगा। हालांकि यह फीचर कुछ समय बाद दिया जाएगा। कंपनी टैबलेट्स और फोन को एक्सटर्नल डिस्प्ले से कनेक्ट करने पर भी काम कर रही है यानी आने वाले वक्त में आप अपने टैब, फोन को सीधे डेस्कटॉप से कनेक्ट करके वहां काम कर पाएंगे। इसके अलावा एंड्रॉयड 16 में एचडीआर स्क्रीनशॉट लिए जा सकेंगे।
सबसे पहले किन फोन्स में चलेगा एंड्रॉयड 16
रिपोर्टों के अनुसार, एंड्रॉयड 16 फिलहाल पिक्सल स्मार्टफोन्स, पिक्सल फोल्ड और पिक्सल टैबलेट के लिए उपलब्ध है। फोन्स में Pixel 6, 6 Pro, 6a, Pixel 7, 7 Pro, 7a, Pixel 8, 8 Pro, 8a, Pixel 9, 9 Pro, Pixel 9 Pro Fold, 9a शामिल हैं। यूजर्स ओटीए अपडेट के जरिए नए एंड्रॉयड को चला पाएंगे। कंपनी ने यह भी बताया है कि कुछ और अपडेट्स को इस साल के आखिर तक लाया जाएगा। गूगल की अपकमिंग पिक्सल फोन सीरीज में एंड्रॉयड 16 को आउट ऑफ द बॉक्स लाया जा सकता है यानी उसमें एंड्रॉयड 16 पहले से इंस्टॉल मिलेगा। उसके बाद सैमसंग की अपकमिंग गैलेक्सी सीरीज में यह आ सकता है। आने वाले दिनों में शाओमी, वीवो, ओपो, वनप्लस जैसे ब्रैंड इसे अपने फोन्स के लिए रोलआउट कर सकते हैं।
You Might Also Like
ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने लगाया शतक, टीम इंडिया पहुंची 200 रन के पार
लीड्स हेडिंग्ले टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने शतक लगाकर कमाल कर दिया।...
कार्लोस अल्काराज ने विंबलडन से 8 दिन पहले टेनिस टूर्नामेंट क्वींस क्लब चैंपियनशिप जीती
लंदन स्पेन के युवा टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) ने विंबलडन से ठीक पहले अपनी शानदार फॉर्म का प्रदर्शन...
टोक्यो 2020 ओलंपिक में इतिहास रचने वाली भारतीय टीम का अहम खिलाडी ललित उपाध्याय ने लिया सन्यास
नई दिल्ली अनुभवी फॉरवर्ड ललित उपाध्याय ने एक दशक से भी अधिक समय तक चले अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर को...
10 खिलाड़ियों के साथ रियल मैड्रिड ने पचुका को 3-1 से हराया
मैड्रिड, फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2025 के ग्रुप-एच मुकाबले में रियल मैड्रिड ने रविवार को मैक्सिकन क्लब पचुका को 3-1...