Latest Posts

करनाल के गुल्लरपुर गांव के रहने वाले मेहर सिह की अमेरिका में हृदय गति रुकने से हुई मौत

करनाल
करनाल के गुल्लरपुर गांव के रहने वाले मेहर सिह की अमेरिका में हृदय गति रुकने से मौत हुई है। 7 साल पहले जमीन बेचकर अमेरिका गया था। कुछ महीनों पहले ही ग्रीन कार्ड बना था। हादसे की सूचना जैसे ही परिजनों तक पहुंची तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घर में मातम छाया हुआ है।

मृतक की बहन परमजीत कौर ने बताया कि परिवार ने 7 साल पहले जमीन बेचकर उनके भाई को बाहर भेजा था, सिर्फ सरकार से एक मांग कर रहे हैं कि मृतक परमजीत के बेटे और उसकी पत्नी का अमेरिका जाने का कोई इंतजाम हो सके, ताकि वह वहां पर अंतिम संस्कार कर सके। मृतक की पत्नी भी रो-रोकर केवल एक मांग करती हुई नजर आ रही है कि उसे और उनके बेटे को अमेरिका जाने के लिए सरकार उनकी मदद करें।

मृतक के मामा अमरीक सिंह ने कहा जमीन बेचकर पहले ही मेहर सिह को अमेरिका भेजा था अब सिर्फ सरकार से मांग करते है किसी तरह से उनके बेटे और पत्नी को अमेरिका भेजा जाए ताकि वह अंतिम संस्कार में वहां शामिल हो सके। 

admin
the authoradmin