देश

नवी मुंबई में साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुआ व्यक्ति, 43 लाख रुपये से अधिक गंवाए

15Views

ठाणे
नवी मुंबई में जालसाजों ने ‘ऑनलाइन काम’ के नाम पर अधिक मुनाफे का लालच देकर एक व्यक्ति से 43 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि जालसाजों ने कोपरखैरणे इलाके के निवासी से व्हाट्सऐप पर संपर्क किया और उन्हें ऑनलाइन काम से जुड़ी अंशकालिक नौकरी के जरिये अच्छे मुनाफे का लालच दिया।

प्राथमिकी के हवाले से उन्होंने कहा, ‘‘अच्छे मुनाफे की उम्मीद में पीड़ित ने अलग-अलग बैंक खातों में 43.45 लाख रुपये का भुगतान कर दिया, लेकिन उन्हें कभी कोई मुनाफा नहीं मिला।’’

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

‘ऑनलाइन काम’ देने के बहाने हो रही धोखाधड़ी में आम तौर पर पीड़ितों को वीडियो लाइक करने जैसा काम कराकर और उनका विश्वास जीतने के लिए शुरुआत में छोटे भुगतान करके फंसाया जाता है। बाद में पीड़ितों को बड़ा मुनाफा कमाने के लिए रुपये निवेश करने का लालच दिया जाता।

 

admin
the authoradmin