कटनी के बगेहा गांव में तेंदुआ ने किया गाय का शिकार, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
कटनी
जिले के बरही वन परिक्षेत्र अंतर्गत बगैहा गांव मे तेंदुए के द्वारा एक गाय का शिकार करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र जो कि बंधगढ़ बफर जोन से लगा हुआ है, इस क्षेत्र के ग्राम बगैहा में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए की दहशत बानी हुई है। तेंदुए के मूवमेंट के कारण ग्रामीण दहशत के साये में जी रहे हैं। गत रात्रि तेंदुआ एक गाय का शिकार कर रहा था, तभी मौके से गुजर रहे लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया था।
बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वहीं तेंदुए के दस्तक के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है ग्रामीण किसान खेत में जाने से भी डर रहे हैं तेंदुए के मूवमेंट की खबर के बाद से ही वन अमला क्षेत्र में पहुंचकर सर्चिंग अभियान में जुटा हुआ है। साथ ही जंगल क्षेत्र की ओर प्रवेश न करने ग्रामीणों को जागरूक कर रहा है। किसी के साथ वन अमले ने ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए भी कहा है और देर रात को घर से बाहर नहीं निकलने के लिए भी कहा है।
You Might Also Like
साइबर तहसील से 6 माह में एक लाख से अधिक प्रकरणों का हुआ निराकरण
भोपाल सायबर तहसील के माध्यम से पिछले 6 माह में एक लाख से अधिक किसानों के पास नामांतरण आदेश पहुंचाएं...
विभागीय अधिकारी बांधों एवं जलाशयों की सुरक्षा के पूर्ण मुस्तेदी के साथ कार्य करें: मंत्री श्री सिलावट
भोपाल जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र के अतंर्गत बांधों एवं जलाशयों...
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका के वर्जीनिया में दिए गए बयान पर मध्य प्रदेश का सिख समुदाय आक्रोशित
इंदौर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका के वर्जीनिया में दिए गए बयान पर मध्य प्रदेश का सिख समुदाय आक्रोशित...
खेत से मवेशियों के लिए चारा काटने को लेकर एक महिला व एक अन्य युवक के बीच में कहासुनी हुई, मारी गोली
राजगढ़ खेत से मवेशियों के लिए चारा काटने को लेकर एक महिला व एक अन्य युवक के बीच में कहासुनी...