बिहार में 75% आरक्षण लागू होते ही जीतन राम मांझी हुए गर्म, नीतीश से बोले- आज ही सारे मंत्री हटाओ
पटना
बिहार में अब 75 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था लागू हो गई है। अब इसका लाभ लोगों को मिल पाएगा। इससे जुड़े विधेयक पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। बता दें कि बीते दिनों विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान हंगामे के बीच नीतीश सरकार ने संशोधित आरक्षण विधेयक को पारित कराया था।
मांझी ने बोला नीतीश पर हमला
इधर, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट कर लिखा कि बिहार में आरक्षण बढ़ाने के बिल को राज्यपाल की मंजूरी मिल गई। उम्मीद है आज ही सीएम नीतीश कुमार वर्तमान राज्यमंत्रिमंडल को बर्खास्त कर जाति के आबादी के अनुरूप नए मंत्रिपरिषद का गठन करेंगे। मांझी ने आगे यह भी लिखा कि जिसकी जितनी संख्या भारी मिलेगी, उसको उतनी हिस्सेदारी, सभी जातियों को मिलेगी सरकार में जिम्मेदारी।
बता दें कि बिहार में विपक्ष में बैठी भाजपा और मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा जाति आधारित सर्वे के विधानसभा में पेश किए गए आंकड़ों का विरोध किया था। इसी क्रम में मांझी ने नीतीश से यह मांग की है। मांझी ने आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि इसमें दलित समाज की जातियों को अमीर बताए जाने को लेकर उन्होंने निशाना साधा था। मांझी ने यह भी आरोप लगाया था कि इस जातिगत गणना के बहाने से प्रदेश में सरकारी खजाने की लूट की गई है। उन्होंने कहा था कि चाचा-भतीजा ने खुद ही ये गणना कर ली है।
You Might Also Like
US Open का ताज सबालेंका के सिर सजा, फाइनल में पेगुला को सीधे सेटों में दी शिकस्त
न्यूयॉर्क वर्ल्ड नंबर 2 आर्यना सबालेंका ने फाइनल में जेसिका पेगुला को सीधे सेटों में हराकर यूएस ओपन 2024 विमेंस...
हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका! गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं
चंडीगढ़ हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी को एक और बड़ा झटका लग सकता है. जाने-माने गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस...
रतलाम : गणेश प्रतिमा ले जा रहे भक्तों पर पथराव, भीड़ ने घेरा थाना, पुलिस ने भांजी लाठी, आंसू गैस छोड़ी
रतलाम रतलाम में शनिवार रात को गणेश प्रतिमा जुलूस के दौरान बवाल हो गया। जुलूस में शामिल लोगों का आरोप...
बिहार-पटना आ रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन बक्सर में दो टुकड़ों में बंटी, नई दिल्ली से आते समय हादसे से मची अफरातफरी
बक्सर. बिहार में रेल हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि मगध एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई...