मुंबई,
अभिनेता कुणाल करन कपूर का कहना है कि उन्हें सोनी सब के शो ‘तेनाली रामा’ में लक्ष्मणप्पा की भूमिका निभाने में बहुत मजा आया है। सोनी सब का 'तेनाली रामा' अपने दिलचस्प किस्सों और चतुर दरबारी कवि तेनाली राम की भूमिका में प्रतिभाशाली कृष्ण भारद्वाज के शानदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। तेनाली, अपने साथी लक्ष्मण (कुणाल करन कपूर) के साथ, विजयनगर में घटित होने वाले रहस्यों को सुलझाते हैं। आगामी एपिसोड में, विजयनगर में एक अजीब घटना घटती है। पूरे शहर में रहस्यमय तरीके से कांच टूटने लगते हैं।
तेनाली रामा जांच करते हैं और इसके केंद्र के तौर पर राजदरबार के भुलक्कड़ आविष्कारक आचार्य भास्कर (विनायक भावे) के घर का पता लगाते हैं। जैसे ही तेनाली आचार्य के गायब होने और कांच टूटने के रहस्य को सुलझाने की कोशिश करते हैं, एक अज्ञात हमलावर उन पर घात लगाकर हमला कर देता है। जब तेनाली रामा की जान को खतरा होता है, तभी लक्ष्मण (कुणाल करन कपूर) वहाँ पहुँचते हैं और हमलावर को मात देकर तेनाली रामा को बचा लेते हैं। उन्हें एहसास होता है कि आचार्य भास्कर की जान को गंभीर खतरा है। रामा और लक्ष्मण इस रहस्य की गहराई में जाते हैं और आचार्य भास्कर को बचाने तथा इस साजिश के असली मास्टरमाइंड का पता लगाने की चुनौती का पूरी ताकत के साथ सामना करते हैं।
'तेनाली रामा' में तेनाली रामा की भूमिका निभा रहे कृष्ण भारद्वाज ने कहा, यह कहानी बेहद रोमांचक है क्योंकि इसमें तेनाली की तीव्र बुद्धि और रहस्य सुलझाने की प्रवृत्ति सामने आती है, लेकिन मेरे लिए सबसे खास बात तेनाली रामा और लक्ष्मण के बीच का रिश्ता है। दर्शक देखेंगे कि किस तरह आचार्य भास्कर को बचाने की जद्दोजहद में उनकी दोस्ती और मजबूत होती है। यह एक तनावपूर्ण, मजेदार और अप्रत्याशित मोड़ों से भरी दौड़ है।
वहीं, लक्ष्मणप्पा की भूमिका निभा रहे कुणाल करन कपूर ने कहा, यह लक्ष्मण के लिए एक अहम मोड़ है, क्योंकि यह सिर्फ एक्शन नहीं बल्कि विश्वास, त्वरित सोच और दोस्ती की कहानी है। मुझे यह भूमिका निभाने में बहुत मजा आया, जहाँ लक्ष्मण अपनी वफादारी और बहादुरी साबित करता है। यह एक रोमांचक सफर है, और मैं दर्शकों को यह देखने का इंतजार करवा नहीं पा रहा कि किस तरह तेनाली रामा और लक्ष्मण मुश्किल वक्त में एक बेहतरीन टीम बनते हैं। 'तेनाली रामा' हर सोमवार से शनिवार रात 10 बजे, सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होता है।
You Might Also Like
टीवी सीरियल के लता सबरवाल और संजीव सेठ शादी के 15 साल बाद हुए अलग
मुंबई टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा की मां और पिता का रोल निभाने वाली जोड़ी लता...
आर माधवन ने किराए पर दिया अपना आलीशान अपार्टमेंट, हर महीने कमाएंगे 6.50 लाख
मुंबई बॉलीवुड एक्टर आर माधवन अब फिल्मों के अलावा हर महीने घर बैठे 6.50 लाख रुपए कमाने वाले हैं. हाल...
राजा सोमेश्वर की भूमिका निभाना अत्यंत समृद्ध अनुभव रहा :रोनित रॉय
मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता रोनित रॉय का कहना है कि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के ऐतिहासिक ड्रामा ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ में...
दंगल टीवी पर शुरू हुआ नया शो बड़े घर की छोटी बहू
मुंबई, दंगल टीवी पर अपने दर्शकों के लिये नया शो बड़े घर की छोटी बहू लेकर आया है। टीवी की...