दीपावली से पहले इंदौर को मिलेगी पहली फूड टेस्टिंग लैब, 7 तरह से होगी पानी की जांच

इंदौर
खाद्य पदार्थों की जांच के लिए इंदौर को अब भोपाल के भरोसे नहीं रहना होगा. देवास नाका इलाके में प्रदेश की दूसरी और शहर की पहली फूड लैब बनकर तैयार हो गई है, जिसकी सौगात दीपावली से पहले मिल जाएगी.
दरअसल, देवास नाका इलाके के तलावली चांदा में लंबे समय से आधुनिक लैब निर्माण का काम चल रहा था जो अब अंतिम दौर में है. प्रोजेक्ट से जुड़े अफसरों के मुताबिक अब अगले डेढ़-दो माह में दीपावली से पहले करीब साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा की लागत से शहर की पहली नई आधुनिक फूडलैब बनकर तैयार हो रही है, जिसका काम वैसे तो लंबे समय से चल रहा था, लेकिन अब जल्द इसका काम पूरा होने वाला है.
रिपोर्ट में लग जाते थे महीनों
अभी इंदौर सहित प्रदेशभर के खाद्य सुरक्षा विभाग को भोपाल की एक मात्र स्टेट लैब के भरोसे रहना पड़ता है. किसी भी प्रकार की जांच वहा जाना पड़ता है. जहां कम से कम 14 से 15 दिन की समय सीमा की बाध्यता के बावजूद एक से डेढ़ माह तक जांच रिपोर्ट के लिए इंतजार करना पड़ता है. इसके बाद भी कभी समय पर रिपोर्ट नहीं मिलती है. रिपोर्ट में देरी का सबसे बड़ा कारण यह है कि इंदौर और भोपाल के अलावा ग्वालियर, सागर, देवास, उज्जैन, जबलपुर सहित अन्य शहरों के खाद्य पदार्थो की जांच भी इसी एक मात्र स्टेट लैब में हो रही है.
आधुनिक मशीनों से होगी जांच
तलावली चांदा में आधुनिक मशीनों से लैस नई लैब में कई तरह की जांच हो सकेंगी. इस जी प्लस तीन मंजिला बिल्डिंग में एक मंजिल पर खाद्य पदार्थों की जांच हो सकेंगी, जबकि दूसरी मंजिल पर खाद्य विभाग के अफसरों और कर्मचारियों की बैठक व्यवस्था के लिए नया ऑफिस बन रहा है. यहां पानी के नमूनों की आधुनिक मशीनों से सात अलग-अलग तरह की जांच भी हो सकेंगी.
You Might Also Like
नए साल के जश्न की तैयारी, पचमढ़ी, मढ़ई, पेंच, कान्हा के होटल, रिसोर्ट फुल, मांडू, ओरछा भी 90 फीसदी बुक
भोपाल नए साल और क्रिसमस की छुट्टी मनाने के लिए लोगों ने होटलों की बुकिंग शुरू कर दी है। यही...
अन्य देशों के विकास पर भारत डाल सकता है सकारात्मक प्रभाव, इन्फ्रास्ट्रक्चर पर है सरकार का फोकस: राजनाथ सिंह
नई दिल्ली रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने FICCI के एजीएम ने कहा कि भारत, दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती...
देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: अमित शाह बोले-उत्तराखंड में निवेश करना सबसे सुरक्षित
देहरादून देहरादून के एफआरआई में आयोजित डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतिम दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे।...
WPL 2024 Auction : काशवी गौतम बनीं WPL इतिहास की सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी, 2 करोड़ रुपये में गुजरात ने मारी बाजी
नई दिल्ली महिला प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से पहले हुई मिनी नीलामी में भारत की काशवी गौतम पर फ्रेंचाइजी...