पटना
मगध, शाहाबाद, तिरहुत, अंग, मिथिलांचल और सीमांचल क्षेत्र में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। तेज धूप ने पटना समेत कई जिलों में पारा को 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा दिया है। मौसम विभाग ने अनुसार, कोसी-सीमांचल के एक या दो स्थानों को छोड़कर पूरे बिहार में बारिश के आसार नहीं है। उत्तर-पश्चिम, उत्तर मध्य, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य बिहार में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, जिसमें कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया है। अगले 24 से 48 घंटे तक बिहार के मध्य और पश्चिमी भागों में अगर्म और आर्द्र दिन रहने की संभावना है। इसके बाद तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान है।
11 से 15 जून तक पूरे बिहार में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने सोमवार को सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार के एक या दो स्थानों पर बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 10 जून से गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। मंगलवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज में बारिश के आसार हैं। वहीं 11 जून से 15 जून तक पूरे बिहार में एक या दो स्थानों पर पर बारिश के आसार हैं।
जानिए, कहां कितनी गर्मी पड़ी
पिछले 24 घंटे में रोहतास और गोपालगंज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं औरंगाबाद में 40.5 डिग्री सेल्सियस, भोजपुर में 40.4 डिग्री सेल्सियस, और गया तथा बिक्रमगंज में 40.2डिग्री सेल्सियस रहा। पटना में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने बताया क्या-क्या सावधानियां बरतें
तेज धूप में निकलने से बचें।
हल्के, हल्के रंग के, ढीले और सूती कपड़े पहनें।
बाहर निकलने पर अपना सिर कपड़े, टोपी या छाते से ढकें।
You Might Also Like
पटना में अभी बारिश का इंतजार, उमस से लोग परेशान
पटना बिहार के कई जिलों में हुई बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया। वहीं कुछ जिलों में बारिश कम...
गंगा नदी पर पुल बन जाने से लोगों में खुशी की लहर, सीएम नीतीश कुमार के इस तोहफे से गदगद हुए राघोपुरवासी
वैशाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशालीवासियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने सोमवार को कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक जाने...
श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्मृति दिवस पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी श्रद्धांजलि
पटना, भारतीय जनसंघ के संस्थापक और प्रखर राष्ट्रवादी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि (बलिदान दिवस) पर बिहार भाजपा प्रदेश...
बिहार में सात आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण, सीवान के एसपी भी बदले गए
पटना, बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में जुटा है। इस बीच, बिहार सरकार ने...