Latest Posts

हरियाणा में सरकार ने पीओएस मशीन में शत-प्रतिशत ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया, 30 जून से पहले करवा लें E-KYC

हरियाणा 
हरियाणा में राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर आई है। सरकार ने पीओएस मशीन में शत-प्रतिशत ई-केवाईसी (E-KYC) अनिवार्य कर दिया है। इसके तहत सभी लाभार्थियों को 30 जून तक अपने POS मशीनों पर E-KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी। शत प्रतिशत E-KYC होने से फर्जी लाभार्थी डिपुओं से राशन नहीं ले पाएंगे। उन्होंने राशन लाभार्थियों से अपील की है कि वे अपनी E-KYC की प्रक्रिया को 30 जून से पहले पूरा कर लें ताकि राशन लेने में किसी को कोई परेशानी न हो। 

विभाग के पास ऑनलाइन पहुंच जाएगा लाभार्थियों का रिकॉर्ड
E-KYC के होने से सभी लाभार्थियों का रिकॉर्ड विभाग के पास ऑनलाइन पहुंच जाएगा, इससे किस राशन कार्ड से कितने लाभार्थी जुड़े है, इसकी सही-सही जानकारी विभाग तक पहुंचेगी।

जानें पूरा प्रोसेस 
E-KYC करवाने के लिए लाभार्थियों को अपने आधार कार्ड के साथ नजदीकी डिपूधारक के पास जाना होगा। वहां जाकर POS मशीन पर अपना अंगूठा लगाकर अपनी पहचान सत्यापित करवानी होगी, इसके बाद E-KYC का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

admin
the authoradmin