हिटलर जैसा छिपा, हमास के इस मास्टरमाइंड को पागल की तरह खोज रहा इजरायल, क्यों टारगेट नंबर वन
इजरायल
पिछले महीने इजरायल पर हमास ने खूंखार हमला बोला था, जिसमें करीब 1400 लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद से ही इजरायल हमास को नेस्तनाबूद करने के लिए गाजा पर हमले कर रहा है। अब तक फिलिस्तीन के 12000 से ज्यादा लोग इन हमलों में मारे जा चुके हैं। यही नहीं हमास की सुरंगों तक पर इजरायली सेना हमले कर रही है क्योंकि उसे शक है कि यहीं उसके टॉप कमांडर छिपे हैं। फिलहाल इजरायल की सेना को हमास के मास्टरमाइंड याहया सिनवार की तलाश है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह गाजा पट्टी की ही किसी सुरंग में छिपा बैठा है। इजरायली एजेंसियों का कहना है कि इसका 7 अक्टूबर के हमले में बड़ा रोल था। इसके अलावा यही वह आतंकी है, जिसने इजरायल की आंखों में धूल झोंकी थी। दरअसल इजरायल का कहना है कि याहया सिनवार ने यह भरोसा दिलाने की कोशिश की थी कि हमास युद्ध नहीं चाहता और वह युद्ध विराम के पक्ष में है। उसने इटली के एक पत्रकार को दिए इंटरव्यू में यहां तक कहा था, 'मैं अब युद्ध नहीं चाहता। मैं संघर्ष विराम चाहता हूं।' उसका कहना था कि मैं चाहता हूं कि गाजा पट्टी भी सिंगापुर और दुबई की तरह विकसित हो जाए।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अब 7 अक्टूबर को हुए हमले के बाद इजरायल की एजेंसियां मान रही हैं कि याहया सिनवार के ऐसे बयान भ्रमित करने के लिए थे। वह एक तरफ इजरायल को बताता था कि हमास शांति के पक्ष में है और उसका फोकस गाजा पट्टी के फोकस में है। वहीं दूसरी तरफ वह इजरायल के खिलाफ हमले की रणनीति में भी जुटा रहा। अमेरिका और यूरोपियन यूनियन हमास को आतंकी संगठन मानते हैं। लेकिन वह बीते कुछ सालों से खुद को यह साबित करने में जुटा था कि उसका फोकस आतंकवाद से ज्यादा गवर्नेंस पर है।
इजरायल की मानसिकता को पढ़ चुका था सिनवार
इजरायली अधिकारियों को अब लगता है कि हमास ने एक भ्रम की स्थिति बना दी थी। इसी के चलते सरकार का फोकस उस पर कम हुआ और उसने आतंकी हमला बोल दिया। इजरायली सैन्य विश्लेषक चेन आर्त्जी ने कहा कि मिलिट्री इंटेलिजेंस का फोकस ईरान और सीरिया की ओर बढ़ गया था। वह फिलिस्तीन को अपने अस्तित्व के लिए खतरे के तौर पर देखते ही नहीं थे। एक अन्य विश्लेषक माइकल मिल्शतेन ने कहा, 'सिनवार को इजरायल की मानसिकता के बारे में बहुत अच्छे से पता था। इसी का उसने फायदा उठाया।'
कैसे इजरायल की सेना को ही कर दिया भ्रमित और करा दिया हमला
वह कहते हैं कि हमास यह यकीन दिलाने में जुटा था कि वह गाजा में स्थिरता चाहता है। नागरिकों के जीवन में सुधार चाहता है। इससे इजरायलियों का फोकस चेंज हो गया। फिर उसने ऐसी स्थिति का फायदा उठाया और आतंकी हमला कर दिया। आज इजरायल ने गाजा के बड़े हिस्से को मलबे में तब्दील कर दिया है, लेकिन हिटलर की तरह छिपे बैठे याहया शिनवार की अब तक तलाश जारी है। फिलहाल इजरायल की सेनाएं याहया की तलाश सुरंग-दर-सुरंग कर रही हैं। वह इजरायल की सेना का टारगेट नंबर वन है।
You Might Also Like
भविष्य में सैनिकों के स्थान पर रोबोट युद्ध लड़ते नजर आ सकते हैं, ऑस्ट्रेलिया की सेना कर रही परीक्षण
कैनबरा भविष्य में सैनिकों के स्थान पर रोबोट युद्ध लड़ते नजर आ सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई सेना ने इसे लेकर कोशिश...
केन्या सरकार और नेतृत्व वाले अडाणी समूह के बीच हुए समझौते के विरोध में हवाई अड्डे पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया
केन्या केन्या सरकार और भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले अडाणी समूह के बीच हुए एक समझौते के विरोध...
‘ हमे मत बताइए अपने शरीर के साथ क्या करें?’, अबॉर्शन पर जोरदार बहस, कमला के तीर से बैकफुट पर ट्रंप
वॉशिंगटन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए कैंपेन जोर पकड़ रहा है। इस बीच रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी...
पहली बार कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप डिबेट के लिए आमने-सामने आए, दोनों ने एक-दूसरे पर तीखे हमले किए
वॉशिंगटन अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में पहली बार कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप डिबेट के लिए आमने-सामने आए। इस मौके...