ekhulasa.com :: Hindi News Portal > पंजाब में गर्मी रौद्र रूप दिखा रही है और तापमान लगाताप बढ़ रहा, गर्मी के कारण एक और व्यक्ति की मौत
पंजाब में गर्मी रौद्र रूप दिखा रही है और तापमान लगाताप बढ़ रहा, गर्मी के कारण एक और व्यक्ति की मौत
admin1 week ago
posted on

पंजाब
जाब में गर्मी रौद्र रूप दिखा रही है और तापमान लगाताप बढ़ रहा है। पंजाब में तापमान 47 डिग्री को पार चुका है। इसी बीच खबर सामने आई है कि गर्मी के कारण पंजाब में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। गुरदासपुर में गर्मी के कारण व्यक्ति की मौत हुई है जिसका शव रेलवे स्टेशन से मिला है।
बताया जा रहा है कि मृतक हिमाचल में पेंटर का काम करता था और हिमाचल से आते समय गर्मी के कारण उसकी हालत खराब हो गई और हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। उसकी उम्र 62 वर्ष के करीब बताई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। गौरतलब है कि इससे पहले जालंधर में गर्मी से एक व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर आई थी।
admin