लंदन
भारत और महाराष्ट्र के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने काउंट्री क्रिकेट से नाम वापस ले लिया है। इसकी जानकारी यॉर्कशायर के मुख्य कोच एंथनी मैक्ग्रा ने दी। उन्होंने बताया कि गायकवाड़ ने निजी कारणों से हटने का फैसला लिया है। बता दें कि, 28 वर्षीय बल्लेबाज को मंगलवार (22 जुलाई) से सरे के खिलाफ शुरू होने वाले मुकाबले में खेलना था लेकिन अब उन्होंने बाहर होने का निर्णय लिया है।
निजी कारणों से लिया हटने का फैसला
गायकवाड़ की अनुपलब्धता की जानकारी देते हुए यॉर्कशायर के मुख्य कोच मैक्ग्रा ने कहा, 'दुर्भाग्य से गायकवाड़ निजी कारणों से अभी नहीं आ रहे हैं। वह हमारे साथ स्कारबोरो या बाकी सीजन में भी नहीं खेल पाएंगे। इसलिए यह निराशाजनक है। मैं आपको इसके कारणों के बारे में कुछ नहीं बता सकता, लेकिन हमें उम्मीद है कि सब ठीक होगा। हमें अभी-अभी पता चला है।' गायकवाड़ को काउंटी चैंपियनशिप के बाद वन डे कप में भी खेलना था।
गायकवाड़ के रिप्लेसमैंट की तलाश में जुटी टीम
यॉर्कशायर की तरफ से जारी की गई विज्ञप्ति में मैक्ग्रा के हवाले से कहा गया कि वह जल्द ही गायकवाड़ की जगह टीम में अन्य खिलाड़ी को शामिल करेंगे। मैक्ग्रा ने आगे कहा, 'हम पर्दे के पीछे से इस पर काम कर रहे हैं कि हम क्या कर सकते हैं। लेकिन बस दो-तीन दिन बाकी हैं, इसलिए मुझे यकीन नहीं है कि हम इस समय क्या कर सकते हैं। हम एक संभावित प्रतिस्थापन की तलाश में लगे हैं, लेकिन समय का दबाव समस्या है। मैं इस समय आपको इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकता।'
आईपीएल 2025 में खेलते दिखे थे ऋतुराज
गायकवाड़ को आखिरी बार आईपीएल 2025 में खेलते देखा गया था। इस दौरान उन्होंने सिर्फ छह मुकाबले खेले थे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद युवा बल्लेबाज को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। ऋतुराज की जगह चेन्नई सुपर किंग्स की कमान महेंद्र सिंह धोनी ने संभाली थी।
You Might Also Like
बुमराह की रफ्तार में शमी और लिली भी पीछे! नए कीर्तिमान की ओर Jasprit
नई दिल्ली भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान सिर्फ तीन मैच में...
स्पेन बनाम अर्जेंटीना: फाइनलिसिमा 2026 में टकराएंगी दो फुटबॉल महाशक्तियाँ
मेड्रिड यूरोप और दक्षिण अमेरिका की दो फुटबॉल दिग्गज टीमें – स्पेन और अर्जेंटीना – अगले साल मार्च में फाइनलिसिमा...
गुयाना अमेजन वॉरियर्स का धमाका: रंगपुर राइडर्स को हराकर पहली बार बना ग्लोबल सुपर लीग चैंपियन
गुयाना गुयाना अमेजन वारियर्स ने शनिवार को पहली बार ग्लोबल सुपर लीग का खिताब अपने नाम किया। इस टीम ने...
नीरज चोपड़ा ने शादी के बाद पहली बार पत्नी हिमानी के साथ फोटोज की शेयर, 6 महीने पहले हुआ था विवाह
हरियाणा गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने शादी के बाद पहली बार पत्नी हिमानी मोर के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर...